Coronavirus का आतंक : स्मार्टफोन की बिक्री 38% गिरी; Samsung Oppo Vivo के प्लांट भारत में बंद, महंगे होंगे हैंडसेट्स
CoVID 19 affects Smartphone sales in India: कोरोना वायरस (coronavirus outbreak) का बुरा असर इस समय लगभग पूरी दुनिया पर पड़ा है. भारत में दिल्ली सहित कई राज्यों में लॉक डाउन (lockdown) का ऐलान कर दिया गया है. कोरोना वायरस का असर स्मार्टफोन इंडस्ट्री (covid 19 impact on smartphone industry) पर भी पड़ा है. दक्षिण कोरियाई टेक कंपनी सैमसंग (samsung) नोएडा स्थित अपने सबसे बड़े प्लांट को कुछ दिनों के लिए शट डाउन कर रही है.
CoVID 19 affects Smartphone sales in India: कोरोना वायरस (coronavirus outbreak) का बुरा असर इस समय लगभग पूरी दुनिया पर पड़ा है. भारत में दिल्ली सहित कई राज्यों में लॉक डाउन (lockdown) का ऐलान कर दिया गया है. कोरोना वायरस का असर स्मार्टफोन इंडस्ट्री (covid 19 impact on smartphone industry) पर भी पड़ा है. दक्षिण कोरियाई टेक कंपनी सैमसंग (samsung) नोएडा स्थित अपने सबसे बड़े प्लांट को कुछ दिनों के लिए शट डाउन कर रही है.
बताते चलें कि सैमसंग का सबसे बड़ा मैन्युफैक्चरिंग प्लांट नोएडा में है और यहां हर साल 120 मिलियन स्मार्टफोन्स बनाये जाते हैं. कंपनी ने फिलहाल 23 मार्च से 25 मार्च तक के लिए इसे बंद किया है और अपने कर्मचारियों को कंपनी ने वर्क फ्रॉम होम (work from home) के लिए कहा है.
सैमसंग (samsung) के अलावा भारत में ओप्पो (oppo), वीवो (vivo) और एलजी (lg) के भी प्लांट हैं, जिसे कंपनियां कुछ समय के लिए बंद कर रही हैं. उत्तर प्रदेश सरकार ने भी लॉकडाउन (lockdown) का ऐलान किया है और इस दौरान कमर्शियल एक्टिविटीज भी बंद रहेंगी.
ज्यादातर कंपनियों के प्लांट्स उत्तर प्रदेश के नोएडा और ग्रेटर नोएडा में हैं, ऐसे में वहां भी काम प्रभावित होगा. फिलहाल इन कंपनियों ने 25 मार्च तक के लिए ही शटडाउन किया है, लेकिन जो स्थिति है उसे देखते हुए कंपनी इसे आगे भी बढ़ा सकती हैं.
मोबाइल इंडस्ट्री पर कोरोना वायरस के असर के बारे में बात करें, तो इतिहास में पहली बार दुनिया भर में स्मार्टफोन की बिक्री (smartphone sales) में 38% तक की गिरावट आयी है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले महीने COVID 19 आउटब्रेक की वजह से सिर्फ एशिया में स्मार्टफोन की मांग कम हुई थी, लेकिन धीरे धीरे इसका असर दुनिया भर में हुआ और अब ग्लोबल डिमांड कम हो गई है.बताया जा रहा है कि कुछ एशियन फैक्ट्रियों में स्मार्टफोन्स का उत्पादन नहीं हो रहा है, जबकि ज्यादातर कस्टमर्स स्मार्टफोन खरीदने के लिए रीटेल स्टोर्स जाना ही नहीं चाहते हैं. इस वजह से स्मार्टफोन की डिमांड में कमी दर्ज की जा रही है.
भारत में स्मार्टफोन कंपनियों के लिए एक बड़ा बाजार है और यहां इसका असर ज्यादा हो सकता है. फोन भी महंगे होने की उम्मीद है. कोरोना वायरस और मोबाइल पर जीएसटी (GST) बढ़ाये जाने की वजह से आने वाले समय में कंपनियां भारत में अपने स्मार्टफोन की कीमतों में बढ़ोतरी कर सकती हैं.