Google Play Store पर असली से पहले आ गए Fake CoWIN Apps, नुकसान से बचना है तो सतर्क रहें आप
CoWIN App News Update: इस समय सारी दुनिया कोरोना वायरस से बचने के लिए वैक्सीन का इंतजार कर रही है. कोरोना की वैक्सीन का सही तरीके से वितरण और जरूरतमंद लोगों तक इसे पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार ने CoWIN ऐप लॉन्च करने का ऐलान किया है. साइबर ठगों को इसमें अवसर नजर आ रहा है.
CoWIN App News Update: इस समय सारी दुनिया कोरोना वायरस से बचने के लिए वैक्सीन का इंतजार कर रही है. लेकिन ठगों को इसमें भी अवसर नजर आ रहा है. दरअसल, कोरोना की वैक्सीन का सही तरीके से वितरण और जरूरतमंद लोगों तक इसे पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार ने CoWIN ऐप लॉन्च करने का ऐलान किया है. अगर आप भी कोरोना वैक्सीन लगवाने वाले लोगों की श्रेणी में आते हैं तो आपको इस ऐप पर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा. साइबर ठग इसी बात का फायदा उठा रहे हैं.
आपको बता दें कि भारत सरकार ने कोरोना की वैक्सीन लगवाने से पहले रजिस्ट्रेशन के लिए CoWIN ऐप को जल्द लॉन्च करने का ऐलान किया था. सरकार ने अभी इस ऐप को आधिकारिक तौर पर लॉन्च नहीं किया है, लेकिन गूगल प्ले-स्टोर पर आपको कई CoWIN ऐप्स मिल जाएंगी, जो फर्जी हैं. असली ऐप का नाम CoWIN है, जिसे अभी प्ले-स्टोर पर उपलब्ध नहीं कराया गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी इन फर्जी CoWIN ऐप्स को लेकर लोगों को आगाह किया है और डाउनलोड न करने की सलाह दी है.
Some apps named "#CoWIN" apparently created by unscrupulous elements to sound similar to upcoming official platform of Government, are on Appstores.
DO NOT download or share personal information on these. #MoHFW Official platform will be adequately publicised on its launch.
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) January 6, 2021
मालूम हो कि रविवार को कोविड-19 के इलाज के लिए ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने दो वैक्सीन (कोविशील्ड और कोवैक्सीन) के इस्तेमाल की मंजूरी दे दी थी, लेकिन इन दोनों वैक्सीन के लिए असली CoWIN ऐप पर रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य होगा. केंद्र सरकार जल्द ही CoWIN ऐप को लॉन्च कर देगी, जिसे गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर पर फ्री में उपलब्ध कराया जाएगा. इस ऐप पर कोविड-19 वैक्सीन के लिए सेल्फ रजिस्ट्रेशन करना होगा.
CoWIN ऐप क्या है?
CoWIN ऐप कोविड 19 की वैक्सीन के लिए एक प्लेटफॉर्म है. इस ऐप को जल्द लॉन्च किये जाने की उम्मीद है. CoWIN (COVID Vaccine Intelligence Network) एक ऐसा डिजिटल प्लेटफॉर्म हो सकता है, जहां सरकार फेज आउट वैक्सीनेशन प्रॉसेस को जारी करेगी. CoWIN ऐप को कई मॉड्यूल के साथ लॉन्च किया जा सकता है. इसमें बल्क रजिस्ट्रेशन के लिए ऐडमिनिस्ट्रेटर मॉड्यूल, सेल्फ रजिस्ट्रेशन के लिए बेनिफिशियरी रजिस्ट्रेशन मॉड्यूल और वैक्सिनेशन मॉड्यूल दिये जा सकते हैं.
Also Read: Corona Vaccine लगवाने के लिए CoWIN App पर करना होगा रजिस्ट्रेशन, यहां जानें पूरी बात