Loading election data...

Digital India की राह में रोड़ा बन सकता है महंगा Data खर्च, केंद्रीय मंत्री ने कही यह बात

Costly Data - केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा है कि डेटा और उपकरणों की बढ़ती कीमतें डिजिटलीकरण के तेजी से प्रसार के लिए चिंता का विषय हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2023 5:33 PM
an image

Digital India & Costly Internet Data: महंगा होता इंटरनेट और डेटा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया के सपने को साकार करने की राह में रोड़ा बन रहा है. केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा है कि डेटा और उपकरणों की बढ़ती कीमतें डिजिटलीकरण के तेजी से प्रसार के लिए चिंता का विषय हैं. केंद्रीय मंत्री की यह टिप्पणी देश की दूसरी सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल के हाल ही में न्यूनतम मासिक रिचार्ज योजना को लगभग 57 प्रतिशत बढ़ाने की पृष्ठभूमि में आयी है.

डेटा खर्च में बढ़ोतरी चिंता का विषय

चंद्रशेखर ने कहा, डेटा या उपकरणों की लागत में वृद्धि चिंता का विषय है, क्योंकि इससे डिजिटलीकरण में बाधा पहुंचती है. मंत्री ने कहा कि उन्हें एयरटेल द्वारा मोबाइल सेवाओं की दरों में बढ़ोतरी के बारे में जानकारी नहीं थी. मंत्रालय ने बढ़ोतरी के अल्पकालिक या दीर्घकालिक प्रभाव के बारे में पता लगाने के लिए दूरसंचार नियामक ट्राई से संपर्क किया है. उन्होंने कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध से दुनिया भर में कीमतों पर असर पड़ा है और डेटा मूल्य के प्रभाव की जांच करने की जरूरत है.

Also Read: Airtel यूजर्स की जेब होगी अब ज्यादा ढीली! हर महीने कराना होगा कम से कम 155 रुपये का रिचार्ज

Airtel रीचार्ज हुआ महंगा

भारती एयरटेल ने कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, बिहार, उत्तर प्रदेश पश्चिम समेत आठ सर्किल में 28 दिनों की मोबाइल फोन सेवा योजना के लिए अपने न्यूनतम रिचार्ज की कीमत लगभग 57 प्रतिशत बढ़ाकर 155 रुपये कर दी है. कंपनी ने अपने 99 रुपये के न्यूनतम रिचार्ज प्लान को बंद कर दिया है, जिसके तहत उसने 200 मेगाबाइट डेटा और 2.5 पैसे प्रति सेकंड की दर से कॉल की पेशकश की थी. कंपनी के नये 155 रुपये वाले प्लान में असीमित कॉलिंग के साथ एक जीबी डेटा और 300 एसएमएस की पेशकश की जा रही है. (भाषा इनपुट के साथ)

Also Read: Future of Internet: भारत में इंटरनेट का कैसा होगा भविष्य? IT मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कही यह बात

Exit mobile version