Loading election data...

COVID Vaccine Registration: 15-18 वर्ष के किशोरों के लिए स्लॉट बुक करने का सबसे आसान तरीका

Corona Vaccination For 15-18 Age Group: कोरोना वायरस के खिलाफ 15 से 18 साल आयुवर्ग के किशोरों के लिए टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन की शुरुआत हो चुकी है. जानें पूरी प्रक्रिया और आसानी से स्लॉट बुक करने का तरीका-

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2022 12:20 PM

Covid Vaccine Registration for 15-18 Years Old: नये साल में पूरे देश के 15 से 18 साल के बच्चों को वैक्सीनेशन का उपहार मिला है. कोरोना महामारी से बचाव में अब तक सबसे कारगर उपायों में से एक वैक्सीनेशन है, जो बच्चों लिए पहली बार शुरू हो रहा है. शनिवार से वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है और सोमवार से वैक्सीनेशन की शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में अगर आप इस आयुवर्ग में आते हैं या आपके घर-परिवार में कोई किशोर है, तो हम आपको बताते हैं कि कोरोना वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे कराना है.

कोविन के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे कराएं?

कोरोना वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के लिए यूजर्स को cowin.gov.in वेबसाइट पर विजिट करना है. इसके लिए आप फोन में मौजूद गूगल क्रोम या किसी भी ब्राउजर का सहारा ले सकते हैं. इसके बाद स्क्रीन पर Register / Sign In विकल्प मिलेगा, उस पर क्लिक करें. इसके बाद यूजर्स अपने माता-पिता या फिर खुद का मोबाइल नंबर एंटर कर सकता है, जिसके बाद एक ओटीपी मिलेगा, उसे एंटर करने के बाद प्रॉसेस में आगे बढ़ना है.

Also Read: CoWIN New API: कोरोना का टीका किसने लगवाया और किसने नहीं, बताएगा यह खास टूल
Cowin.gov.in पर स्लॉट बुक करने का तरीका

रजिस्ट्रेशन कराने के बाद खाली स्लॉट नहीं मिल रहा है, तो हम आपको बताते हैं कि आप कैसे खाली स्लॉट तलाश कर उसे बुक कर सकते हैं. इसके लिए नीचे दी गई स्टेप-बाइ-स्टेप गाइड फॉलो करें-

  • कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद शेड्यूल पर क्लिक करें

  • इसके बाद स्क्रीन पर नीचे की ओर शेड्यूल नाउ पर क्लिक करें

  • इसके बाद पिन कोड या जिले नाम से करीबी वैक्सीन सेंटर्स खोज सकते हैं

  • इस सूची में नजर आ रहे खाली स्लॉट पर क्लिक करें

  • इसके बाद आपका स्लॉट बुक हो जाएगा.

ध्यान दें कि पेटीएम और दूसरे ऐप्स से भी स्लॉट्स बुक किये जा सकते हैं, लेकिन अभी तक पेटीएम पर सिर्फ 18 साल से अधिक आयु वालों तक का विकल्प आ रहा है. वैक्सीन लगवाने के बाद दोबोरा कोविन पोर्टल पर जाकर यूजर अपना कोविन सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं.

इसके अलावा वैक्सीनेशन कराने के बाद मोबाइल पर एक टेक्स्ट मैसेज प्राप्त होगा, जिसमें वैक्सीनेशन की जानकारी और लिंक मिलेगा, उस पर क्लिक करके भी आप सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं. व्हाट्सऐप की मदद से भी यूजर्स अपना सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं.

Also Read: Cowin पोर्टल ने पेश किया API, अब दूसरों के वैक्सीनेशन की भी तुरंत मिलेगी जानकारी

Next Article

Exit mobile version