Mercedes-Benz की EVs का इंडिया में बढ़ेगा क्रेज, 3 सालों में 25 फीसदी का होगा कारोबार

भारत में बढ़ते इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) बाजार पर बड़ा दांव लगाते हुए लक्जरी कार विनिर्माता मर्सिडीज-बेंज को उम्मीद है कि अगले तीन साल में कुल बिक्री में उसके ईवी कारोबार का हिस्सा 25 प्रतिशत होगा.

By Abhishek Anand | August 17, 2023 7:04 PM
an image

भारत में बढ़ते इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) बाजार पर बड़ा दांव लगाते हुए लक्जरी कार विनिर्माता मर्सिडीज-बेंज को उम्मीद है कि अगले तीन साल में कुल बिक्री में उसके ईवी कारोबार का हिस्सा 25 प्रतिशत होगा. यह अभी तीन से चार प्रतिशत के बीच है और तेजी से बढ़ रहा है.

डेढ़ साल में तीन से चार EVs बनेगा मर्सिडीज-बेंज

कंपनी ने अपनी पेट्रोल/डीजल आधारित जीएलसी बृहस्पतिवार को हैदराबाद में जारी की. मर्सिडीज-बेंज (भारत) के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) संतोष अय्यर ने कहा कि कंपनी आने वाले एक से डेढ़ साल में तीन से चार इलेक्ट्रिक वाहन पेश करने की योजना बना रही है.

मर्सिडीज-बेंज की बिक्री में EVs की 25 प्रतिशत की होगी हिस्सेदारी 

अय्यर ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ भारत के लिए भी हमें लगता है कि जब भी नई कार पेश होगी, लोग इन्हें पसंद करेंगे. हम आने वाले 12 से 18 महीने में तीन से चार नए इलेक्ट्रिक वाहन लाने पर विचार कर रहे हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए हमें धीरे-धीरे ही सही लेकिन निश्चित रूप से पैठ बढ़ानी चाहिए. अगले तीन वर्षों में हमें लगता है कि भारत में भी हमारी 25 प्रतिशत बिक्री इलेक्ट्रॉनिक वाहनों की ही होगी.

Also Read: Harshad Mehta Car Collection: हर्षद मेहता की Lexus LS400 जो बनी उसके पतन का कारण!

Exit mobile version