Creta और Venue से मिली Hyundai की सेल को रफ्तार, इतनी बिकी कार
Hyundai Creta SUV - ह्युंडई मोटर इंडिया ने बताया है कि घरेलू बाजार में उसकी बिक्री 14.91 प्रतिशत बढ़कर 48,601 इकाई पर पहुंच गई, जो मई, 2022 में 42,293 इकाई रही थी.
Hyundai Car Sales: ह्युंडई मोटर इंडिया लि. (एचएमआईएल) की कुल बिक्री मई में 16.26 प्रतिशत बढ़कर 59,601 इकाई रही है. कंपनी ने पिछले साल समान महीने में 51,263 वाहन बेचे थे.
कंपनी ने बताया है कि घरेलू बाजार में उसकी बिक्री 14.91 प्रतिशत बढ़कर 48,601 इकाई पर पहुंच गई, जो मई, 2022 में 42,293 इकाई रही थी. मई में कंपनी का निर्यात 22.63 प्रतिशत बढ़कर 11,000 इकाई पर पहुंच गया, जो एक साल पहले समान महीने में 8,970 इकाई था.
एचएमआईएल के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) तरुण गर्ग ने कहा कि कंपनी की मई मे बिक्री वृद्धि दो अंक में रही है. इसमें मुख्य योगदान एसयूवी क्रेटा और वेन्यू का रहा. उन्होंने कहा कि हाल में पेश वरना सेडान को भी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है.