Cryptocurrency में निवेश से दोगुना फायदे का झांसा देकर लगाया 500 करोड़ का चूना, आप मत करना ऐसी गलती

रिपोर्ट्स की मानें, ठगी के शिकार लोगों ने अपनी शिकायत में बताया कि उन्हें पैसे निवेश कराने के वास्ते विश्वाश में लेने के लिए आरोपियों ने उनके साथ गोवा में छुट्टियां मनाने का प्लान बनाया. वहां बड़े होटलों में मीटिंग्स और प्रोग्राम्स आयोजन किये गए. उन्हें समझाया गया कि पैसे लगाकर मुनाफा कैसे पाएंगे.

By Rajeev Kumar | December 30, 2022 11:19 AM
an image

Cryptocurrency Scam: क्रिप्टोकरेंसी के नाम पर आजकल बड़ा फ्रॉड हो रहा है. जी हां, कम समय में ज्यादा पैसे कमाने के चक्कर में लोग ठगी के शिकार हो जा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला दिल्ली में सामने आया है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के पास दर्ज शिकायत के अनुसार, एसएम ग्लोबल नाम की कंपनी ने निवेश के नाम देशभर में सौ से अधिक लोगों से लगभग 500 करोड़ रुपये की ठगी की है. आरोपियों ने क्रिप्टोकरेंसी में निवेश के नाम पर 200 प्रतिशत से अधिक का लाभ देने का झांसा दिया. खबर है कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एसएम ग्लोबल नामक कंपनी के अधिकारियों- प्रियंका गादवे, मिलिंद बालासो गादवे, सागर पाटिल, सुजीत नारदेकर, चेतन चौहान और संतोष जाधव के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आरोपित देश छोड़कर फरार हो चुके हैं.

गोवा ले जाकर दिखाया सब्जबाग

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, ठगी के शिकार लोगों ने अपनी शिकायत में बताया है कि उन्हें पैसे निवेश कराने के वास्ते विश्वाश में लेने के लिए आरोपियों ने उनके साथ गोवा में छुट्टियां मनाने का प्लान बनाया. वहां बड़े होटलों में मीटिंग्स और प्रोग्राम्स आयोजित किये गए. उन्हें समझाया गया कि जब वे पैसे लगाएंगे, तो कैसे मुनाफा पाएंगे. यही नहीं, ठगों ने उन्हें दुबई में भी छुट्टियां बिताने का मौका देने वादा किया. ठगों ने यह भी बताया कि दुबई में वह जल्द कार्यालय खोलने जा रहे हैं. यही नहीं, कार्यालय देखने दुबई गये कुछ निवेशकों को निर्माणाधीन इमारतें दिखा दी गईं.

Also Read: RBI On Cryptocurrency: डिजिटल मुद्रा आने के बाद खत्म हो जाएगी क्रिप्टोकरेंसी? डिप्टी गवर्नर ने कही यह बात
वेबसाइट पर पैसे बिटकॉइन में बदलने की सुविधा

द्वारका, दिल्ली के रहनेवाले एक शख्स को आरोपियों ने अपनी कंपनी में निवेश के लिए पिछले साल संपर्क किया था. उन्हें निवेश पर 200 प्रतिशत तक रिटर्न का वादा किया और निवेश पर 5 प्रतिशत से 20 प्रतिशत मासिक रिटर्न के साथ कई दूसरे तरह के लाभ देने का भी आश्वासन दिया. इन सभी बातों से प्रभावित होकर उन्होंने सालभर में लगभग 1.47 करोड़ रुपये कंपनी को दे दिये. इसी तरह दिल्ली के ही अलग-अलग इलाकों के दूसरे लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी की गई. यही नहीं, आरोपितों ने दो कंपनियों की फर्जी वेबसाइट भी बना डाली थी. इसके बारे में बताया गया कि वेबसाइट पर निवेशक निवेश की कई रकम को बिटकाॅइन में बदल सकते हैं. साथ ही, निवेशक अपने निवेश की स्थिति देख सकते हैं.

Exit mobile version