Loading election data...

Cyber Attack: सालभर में 53 प्रतिशत बढ़े रैन्समवेयर के मामले, देखें क्या कहती है रिपोर्ट

भारत में 2022 में मालवेयर हमलों में 31 प्रतिशत बढ़ोतरी देखी गई. सोनिकवॉल ने एक रिपोर्ट में बताया कि इसके बाद कंपनियों को साइबर हमलों से बचने के लिए सॉफ्टवेयर सुरक्षा बढ़ानी होगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2023 5:32 PM

SonicWall Report on Cyber Attack: हमारे रोजाना के कामकाज जैसे-जैसे डिजिटल माध्यम पर शिफ्ट हो रहे हैं, उसी रफ्तार से साइबर हमले भी बढ़ रहे हैं. एक ताजा रिपोर्ट के अनुसार, बीते एक साल में ‘रैन्समवेयर हमलों’ में 53 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.

भारत में 2022 में मालवेयर हमलों में 31 प्रतिशत बढ़ोतरी देखी गई. सोनिकवॉल ने एक रिपोर्ट में बताया कि इसके बाद कंपनियों को साइबर हमलों से बचने के लिए सॉफ्टवेयर सुरक्षा बढ़ानी होगी.

Also Read: ChatGPT की लोकप्रियता का फायदा उठा मालवेयर फैला रहे साइबर अपराधी, पढ़ें पूरी खबर

रिपोर्ट के अनुसार, पिछले वर्ष की तुलना में ‘घुसपैठ के प्रयासों’ में 10 प्रतिशत वृद्धि और ‘रैन्समवेयर हमलों’ में 53 प्रतिशत की आश्चर्यजनक वृद्धि हुई है. सोनिकवाल अमेरिका की साइबर सुरक्षा समाधान प्रदाता कंपनी है.

सोनिकवाल में एशिया-प्रशांत एवं जापान (एपीजे) में उपाध्यक्ष देबाशीष मुखर्जी के अनुसार, हालांकि अन्य क्षेत्रों में मालवेयर हमलों में कमी आयी है लेकिन भारत में ये खतरनाक स्तर पर हैं.

उन्होंने कहा कि साइबर अपराधी भारत जैसे देशों में विभिन्न तरीकों से हमले करते हुए खतरे बढ़ा रहे हैं. उन्होंने कहा कि ये अपराधी लगातार ऐसे अवसर तलाशते रहते हैं. (भाषा इनपुट के साथ)

Also Read: Mobile बैंकिंग सर्विस का इस्तेमाल करने वाले जाएं सावधान, यह वायरस एक झटके में खाली कर सकता है आपका अकाउंट

Next Article

Exit mobile version