9.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Metaverse में परफॉर्म करके Daler Mehndi ने रचा इतिहास, बने ऐसा करनेवाले पहले भारतीय गायक

Metaverse में Daler Mehndi ने नमो-नमो, इंडिया-इंडिया और जागो इंडिया जैसे अपने एवरग्रीन हिट्स पर परफॉर्म किया. दलेर मेहंदी मेटावर्स में इवेंट करने वाले पहले भारतीय गायक बन गए हैं.

Daler Mehndi in Metaverse: पंजाबी गायक दलेर मेहंदी ने मेटावर्स में परफॉर्म करके इतिहास रच दिया है और ऐसा करने वाले पहले भारतीय बन गए हैं. 73वें गणतंत्र दिवस के मौके पर दलेर मेहंदी ने यह परफॉर्मेंस दी है. इससे पहले जस्टिन बीबर और ट्रैविस स्कॉट जैसी इंटरनेशनल हस्तियां मेटावर्स में परफॉर्म कर चुकी हैं.

2 करोड़ लोग बने इसके गवाह

दलेर मेहंदी ने इंस्टाग्राम पोस्ट करके इस बात की जानकारी दी थी, मगर 15 लाख लोग जब एक साथ आये, तो सर्वर क्रैश हो गया. लेकिन दोबारा जब सर्वर लौटा, तो दलेर मेहंदी ने परफॉर्म किया और 2 करोड़ लोग इसके साक्षी बने. दलेर मेहंदी ने वीडियो शेयर करके अपने सभी फैंस को धन्यवाद दिया और सर्वर क्रैश होने पर माफी भी मांगी.

वर्चुअल वर्ल्ड का बढ़ रहा क्रेज

आधुनिक दुनिया के में मेटावर्स का ट्रेंड हाल ही में शामिल हुआ है और दलेर मेहंदी को मेटावर्स में परफॉर्म करते देखना हर भारतीय के लिए गर्व की बात रही. वर्चुअल वर्ल्ड के बढ़ रहे क्रेज को देखते हुए भारतीय गायक दलेर मेहंदी ने मेटावर्स में अपना प्रोग्राम किया है. दलेर मेहंदी मेटावर्स में इवेंट करने वाले पहले भारतीय गायक बन गए हैं.

Also Read: Metaverse Marriage: भारत की पहली मेटावर्स शादी कब, कैसे और कहां होगी? जानिए भारत का अपना मेटावर्स

भारत का पहला मेटावर्स कंसर्ट रिपब्लिक डे के मौके पर ऑर्गनाइज किया गया था. दलेर मेहंदी ने 17 जनवरी को अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिये बताया था कि वे 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर मेटावर्स में परफॉर्म करेंगे. इसे लेकर उन्होंने पोस्टर भी शेयर किया था. इसमें दिखाया गया था कि परफॉर्मेंस Party Nite में होगी, जिसे भारत का अपना मेटावर्स कहा जा रहा है. यहां यूजर्स अवतार बना सकते हैं, गेम खेल सकते हैं और NFTs कमा सकते हैं. मेटावर्स की वेबसाइट पर दर्ज जानकारी के अनुसार, Party Nite एक ‘डिजिटल पैरलल यूनिवर्स’ है, जो ब्लॉकचेन से चलता है.

दलेर मेहंदी ने किया एवरग्रीन हिट्स पर परफॉर्म

आधुनिक दुनिया को हर रोज बेहतर बना रही तकनीक में लगातार नये शब्द शामिल होते जा रहे हैं. इन्हीं में एक मेटावर्स भी है. दलेर मेहंदी ने मेटावर्स में नमो-नमो, इंडिया-इंडिया और जागो इंडिया जैसे अपने एवरग्रीन हिट्स पर परफॉर्म किया. दलेर मेहंदी का कहना है कि वह खुद को लकी मानते हैं कि उन्हें भारत को रिप्रेजेंट करने का मौका मिला.

भारत में हो रहा मेटावर्स का विस्तार

आपको बताते चलें कि भारत में मेटावर्स का विस्तार होता जा रहा है. कई मेटावर्स स्टार्टअप देश में आ रहे हैं. भारत के बड़े म्यूजिक लेबल में से एक टी-सीरीज ने भी हंगामा टीवी के साथ मिलकर मेटावर्स में एंट्री का ऐलान कर दिया है. इससे पहले तमिलनाडु में एक जोड़े ने मेटावर्स में अपनी शादी का आयोजन किया. यहां दूल्हा और दुल्हन के अलावा मेहमान भी अवतार के रूप में शामिल होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें