17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फेस्टिव सीजन में बढ़ी मर्सिडीज की कारों की मांग, सप्लाई चेन में दिक्कत के बावजूद आपूर्ति का दावा

Mercedes मर्सिडीज बेंज इंडिया ने बुधवार को कहा कि फेस्टिवल सीजन की मांग के बीच इसे सप्लाई चेन की चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन वह ग्राहकों को अधिक से अधिक कारों की आपूर्ति करने की कोशिश कर रही है.

मर्सिडीज बेंज इंडिया का बयान 
Undefined
फेस्टिव सीजन में बढ़ी मर्सिडीज की कारों की मांग, सप्लाई चेन में दिक्कत के बावजूद आपूर्ति का दावा 5

Mercedesमर्सिडीज बेंज इंडिया ने बुधवार को कहा कि फेस्टिवल सीजन की मांग के बीच इसे सप्लाई चेन की चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन वह ग्राहकों को अधिक से अधिक कारों की आपूर्ति करने की कोशिश कर रही है.

इस साल सितंबर तक मर्सिडीज की 12,768 कारें बिकीं 
Undefined
फेस्टिव सीजन में बढ़ी मर्सिडीज की कारों की मांग, सप्लाई चेन में दिक्कत के बावजूद आपूर्ति का दावा 6

कंपनी ने कहा कि इस साल सितंबर तक उसने 12,768 कारें बेची हैं, जो पिछले साल की समान अवधि के आंकड़े से 11 प्रतिशत ज्यादा है.

सप्लाई चेन की चुनौतियां
Undefined
फेस्टिव सीजन में बढ़ी मर्सिडीज की कारों की मांग, सप्लाई चेन में दिक्कत के बावजूद आपूर्ति का दावा 7

मर्सिडीज बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) संतोष अय्यर ने यहां कहा, “हमने सोचा कि सबसे खराब स्थिति को हम छोड़ आए हैं लेकिन सप्लाई चेन की चुनौतियां जारी हैं. अब भी कुछ पार्ट्स का संकट बना हुआ है.’’

जीएलए, जीएलसी और जीएलएस की सप्लाई प्रभावित हुई 
Undefined
फेस्टिव सीजन में बढ़ी मर्सिडीज की कारों की मांग, सप्लाई चेन में दिक्कत के बावजूद आपूर्ति का दावा 8

उन्होंने कहा कि इन जोखिमों से कंपनी के स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) खंड में जीएलए, जीएलसी और जीएलएस ज्यादा प्रभावित हो रही हैं. उन्होंने कहा, “कलपुर्जों और उपकरणों की आपूर्ति के मामले में अब भी चुनौतियां आ रही हैं. इस कारण मांग को पूरा करना मुश्किल हो रहा है.”

Also Read: Festival Car Loan Offer: फेस्टिवल सीजन में SBI की सौगात, कार लोन पर प्रोसेसिंग फीस माफ, जानें पूरी डिटेल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें