Loading election data...

New SIM Card Rule: सिम कार्ड के बदले नियम, जानिए मोबाइल यूजर्स पर क्या होगा असर

New SIM Card Rule: संशोधित नीति के तहत एनओसी धारकों को ग्राहक सेवा, संपर्क ब्योरे, शुल्क प्लान और सेवाओं की पेशकश आदि के बारे में सूचना उपलब्ध कराने के लिए प्रावधान करने होंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2022 11:43 AM

New SIM Card Rules 2022: दूरसंचार विभाग ने अंतरराष्ट्रीय रोमिंग कार्ड की बिक्री के लिए नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) संबंधी नियमों में संशोधन किया है. संशोधित नीति के तहत एनओसी धारकों को ग्राहक सेवा, संपर्क ब्योरे, शुल्क प्लान और सेवाओं की पेशकश आदि के बारे में सूचना उपलब्ध कराने के लिए प्रावधान करने होंगे. इसके अलावा बिलिंग और उपभोक्ता शिकायत निबटान को मजबूत करने के लिए भी इसमें प्रावधान किये गए हैं.

दूरसंचार विभाग ने अंतरराष्ट्रीय रोमिंग कार्ड की बिक्री के लिए अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) संबंधी नियमों में संशोधन किया है. विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, यह कदम उपभोक्ता संरक्षण को बेहतर करने के लिए उठाया गया है. विभाग ने कहा कि इस कदम से विदेश जाने वाले भारतीयों को फायदा होगा. साथ ही इससे प्रक्रियाओं को अन्य लाइसेंस की तर्ज पर सुसंगत किया जा सकेगा.

Also Read: SIM कार्ड को लेकर ऐसी भूल अगर आप भी कर रहे हैं, तो जल्द ही कट जाएगा कनेक्शन

संशोधित नीति के तहत एनओसी धारकों को ग्राहक सेवा, संपर्क ब्योरे, शुल्क प्लान और सेवाओं की पेशकश आदि के बारे में सूचना उपलब्ध कराने के लिए प्रावधान करने होंगे. इसके अलावा, बिलिंग और उपभोक्ता शिकायत निबटान को मजबूत करने के लिए भी इसमें प्रावधान किये गए हैं. (इनपुट : भाषा)

Also Read: SIM कार्ड रखने के बदले नियम, बंद हो सकता है आपका मोबाइल नंबर, जानिए

Next Article

Exit mobile version