26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Digital Loan Service: सरकार की डिजिटल ऋण सेवा क्या है, जो बड़े बैंकों से दिलायेगा आसान कर्ज

सरकार इस साल डिजिटल ऋण सेवा शुरू करेगी. इस सेवा से छोटे रेहड़ी-पटरी वाले भी बड़े बैंकों से कर्ज ले सकेंगे. स्थानीय भाषाओं में यूपीआई की लोकप्रियता बढ़ाने और इसकी पहुंच अधिक लोगों तक बनाने के लिए सरकार डिजिटल पेमेंट के सभी मोर्चों पर कार्य कर रही है.

Digital Loan Service – सरकार इस साल डिजिटल ऋण सेवा शुरू करेगी. दूरसंचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यह जानकारी देते हुए कहा कि इस सेवा से छोटे रेहड़ी-पटरी वाले भी बड़े बैंकों से कर्ज ले सकेंगे.

‘डिजिटल भुगतान उत्सव’ को संबोधित करते हुए वैष्णव ने कहा कि इसे यूपीआई सेवा की तरह पेश किया जाएगा. यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘डिजिटल भारत’ दृष्टिकोण के तहत बड़ी उपलब्धि होगी.

Also Read: Digital Loan Apps पर बैन के ऑर्डर से पहले RBI ने सरकार को सौंपी थी LIST

वैष्णव ने कहा, इस साल हम डिजिटल ऋण सेवा शुरू करेंगे. अगले 10-12 में भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) काफी आगे होगा. इस कार्यक्रम में इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी (मेइटी) मंत्री ने यूपीआई के लिए वॉयस आधारित भुगतान प्रणाली का प्रोटोटाइप का अनावरण किया.

इस मौके पर मंत्रालय के सचिव अल्केश कुमार शर्मा ने कहा कि यूपीआई वैश्विक भुगतान उत्पाद बनेगा, जिसके लिए एनपीसीआई ने पहले ही नेपाल, सिंगापुर और भूटान आदि देशों के साथ भागीदारी शुरू की है.

Also Read: RBI On Digital Lending: रिजर्व बैंक ने डिजिटल लोन को लेकर जारी किये कड़े नियम

उन्होंने बताया कि यूपीआई सेवाएं 10 देशों ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, हांगकांग, ओमान, कतर, सऊदी अरब, सिंगापुर, यूएई, ब्रिटेन और अमेरिका के प्रवासी भारतीयों (एनआरआई) को उपलब्ध होंगी.

अश्विनी वैष्णव ने जानकारी दी कि स्थानीय भाषाओं में यूपीआई की लोकप्रियता बढ़ाने और इसकी पहुंच अधिक लोगों तक बनाने के लिए सरकार डिजिटल पेमेंट के सभी मोर्चों पर कार्य कर रही है. इसे देश के हर हिस्से में पहुंचाने के लिए एनसीपीआई के जरिये काम हो रहा है. सरकार की योजना डिजिटल पेमेंट को बड़े पैमाने पर चलाने की है. आपको बता दें कि इस बार भारत जी20 की अध्यक्षता कर रहा है. (भाषा इनपुट के साथ)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें