Hyundai November Offers: हुंडई इस महीने अपनी चुनिंदा गाड़ियों पर 1 लाख रुपये तक की छूट दे रही है. ऐसे में अगर आप Hyundai की कोई कार केना चाहते हैं तो कंपनी के तरफ से दिए जा रहे इन ऑफर्स का फायदा उठाकर अपनी नयी कार पर ढेर सारे पैसे बचा सकते हैं. नवंबर के महीने में Hyundai अपनी Grand i10 Nios, Hyundai i20, Aura और Kona इलेक्ट्रिक जैसी गाड़ियों पर जबरदस्त छूट दे रही है. इनमें एक्सचेंज बोनस से लेकर कॉर्पोरेट डिस्काउंट तक शामिल है. तो चलिए कंपनी के तरफ से दिए जा रहे इन ऑफर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं.
हुंडई की यह कार कंपनी की तरफ से सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में से एक है. यह एक छोटे साइज की हैचबैक कार है. इस महीने अगर आप Grand i10 Nios को खरीदते हैं तो इसपर कुल 48,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं. Hyundai अपनी इस कार के 1.0 लीटर टर्बो वेरिएंट पर 35,000 रुपये का कैश डिस्काउंट. CNG वेरिएंट पर 25,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और इसके 1.2 लीटर पेट्रोल वेरिएंट पर 15,000 रुपये का कैश डिस्काउंट दे रही है. Grand i10 Nios पर कंपनी 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दे रही है.
Hyundai i20 पर दिए जा रहे ऑफर्स की बात करें तो कंपनी इस कार के Magna और Sportz वेरिएंट पर 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है. कंपनी इस कार के बेस वेरिएंट पर किसी भी तरह का कोई डिस्काउंट ऑफर या फिर एक्सचेंज बोनस नहीं दे रही है.
Hyundai की इस इलेक्ट्रिक कार में इस महीने सबसे ज्यादा 1 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है. इस कार में केवल 1 लाख रुपये का कैश डिस्काउंट ही दिया जा रहा है. कंपनी अपनी इस कार पर किसी भी तरह का एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट नहीं दे रही है. बता दें यह कार सिंगल चार्ज में 452 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है. तो ऐसे में अगर आप एक इलेक्ट्रिक कार खरीदना चाहते हैं तो इस कार को खरीद सकते हैं.
Hyundai की Aura एक सेडान सेगमेंट की कार है. नवंबर के महीने में कंपनी अपनी इस कार पर 38,000 रुपये तक की छूट दे रही है. Hyundai Aura के पेट्रोल वेरिएंट्स में आपको 5,000 रुपये का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है. वहीं इसके CNG वेरिएंट पर 25,000 रुपये का कैश डिस्काउंट मिल जाता है. इस कार में आपको 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है.