Maruti Suzuki Baleno, Ciaz और Ignis पर 50 हजार रुपये तक की छूट, यहां पाएं ऑफर्स की डिटेल्स

Maruti Suzuki कस्टमर्स को अपनी चुनिंदा गाड़ियों में 50 हजार रुपये तक बचाने का मौका दे रही है. अगर आप अभी मारुति सुजुकी की Baleno, Ignis या फिर Ciaz को खरीदते हैं तो इनकी खरीद पर ढेर सारे पैसे बचा सकते हैं. बता दें कंपनी अपनी XL6 और Grand Vitara SUV में कोई भी ऑफर नहीं दे रही है.

By Vyshnav Chandran | November 6, 2022 10:39 AM

Maruti Suzuki Discount Offers: इस नवंबर अगर आप अपने लिए Maruti Suzuki की कोई कार खरीदने की सोच रहे हैं तो बता दें, इस महीने कंपनी अपनी कई चुनिंदा प्रीमियम कार्स पर ग्राहकों को 50 हजार रुपये तक बचाने का मौका दे रही है. इस महीने अगर आप Maruti Suzuki Baleno, Ciaz या फिर Ignis को खरदते हैं तो इन कार्स पर ढेर सारे पैसे बचा सकते हैं. जानकारी के लिए बता दें कंपनी अपनी XL6 और हाल ही में लॉन्च किये गए Grand Vitara SUV की खरीद पर ग्राहकों को किसी भी तरह का कोई कोई भी ऑफर नहीं दे रही है.

Maruti Suzuki Baleno November Offers

नवंबर के महीने में आप Maruti Suzki की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक Baleno को खरीदकर 10 हजार रुपये तक के फायदे पा सकते हैं. कंपनी की तरफ से आने वाली यह एक प्रीमियम सेगमेंट की हैचबैक कार है. बता दें कंपनी इस कार के पेट्रोल और CNG दोनों ही वेरिएंट्स पर ग्राहकों को 10 हजार रुपये तक की छूट दे रही है. इस कार का इंजन 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आता है और 90bhp की पावर जेनरेट कर सकता है. Baleno में आपको 5 स्पीड मैन्युअल और ऑटोमैटिक दोनों ही ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिल जाता है. इस हैचबैक की कीमत 6.49 लाख रुपये से शुरू होती है. भारत में इसका मुकाबला Hyundai i20, Tata Altroz और Toyota Glanza जैसी कार्स से होता है.

Also Read: Maruti Alto बनी सबसे ज्यादा बिकनेवाली कार, टॉप-10 में इन कारों ने बनायी जगह
Maruti Suzuki Ciaz November Offers

Maruti Suzuki Ciaz एक सेडान सेगमेंट की कार है. कंपनी नवंबर के महीने में ग्राहकों को इस कार पर 40 हजार रुपये तक बचाने का मौका दे रही है. बता दें 40 हजार रुपये की छूट मैन्युअल ट्रांसमिशन पर दी जा रही है वहीं इसके ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वेरिएंट पर 30 हजार रुपये तक की छूट दी जा रही है. Maruti ने इस कार में 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया है. यह इंजन 105bhp की पावर जेनरेट कर सकता है. ट्रांसमिशन की बात करें तो इस कार में 5 स्पीड मैन्युअल और 4 स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिल जाता है. इस कार की कीमत 8.42 लाख रुपये से शुरू होती है. भारत में इसका मुकाबला Volkswagen Virtus, Hyundai Verna और Skoda Slavia जैसी कार्स से होता है.

Maruti Suzuki Ignis November Offers

Maruti Suzuki Ignis में दिए जा रहे ऑफर्स की अगर बात करें तो कंपनी सबसे ज्यादा 50 हजार रुपये की छूट इसी कार में दे रही है. इस कार के मैन्युअल ट्रांसमिशन पर 50 हजार रुपये और ऑटोमैटिक वेरिएंट्स पर 20 हजार रुपये तक की छूट दी जा रही है. इस कार का 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन 83bhp की पावर जेनरेट कर सकता है और इस कार के इंजन को भी 5 स्पीड मैन्युअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है. इस कार की कीमत 5.35 लाख रुपये से शुरू होती है.

Also Read: Grand Vitara: अंदर बाहर से देखने में कैसी है Maruti की नयी SUV

Next Article

Exit mobile version