21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Disney+ Hotstar की नयी पॉलिसी जल्द होगी भारत में लॉन्च, पाएं सब्सक्रिप्शन से लेकर डिवाइस तक की पूरी जानकारी

OTT से जुड़े सूत्रों की अगर माने तो बदलाव के बाद केवल प्रीमियम यूजर्स के अलावा कोई अन्य व्यक्ति बताये गए आईडी और पासवर्ड के साथ प्लैटफॉर्म पर लॉग-इन नहीं कर सकेगा. इसके साथ ही नयी पॉलिसी के लागू कर दिए जाने के बाद लॉग-इन करने का अधिकार भी चार लोगों तक सीमित रहेगा.

Disney+ Hotstar के बारे में हम सभी जानते हैं. यह एक नई डायमेंशन से भरी हुई एंटरटेनमेंट सर्विस है जो भारतीय दर्शकों को एक साथ एक मंच पर विभिन्न प्रसिद्ध टीवी शो, फ़िल्में, कार्टून, और डिज़्नी के मौजूदा सारे श्रृंगार को देखने का मौका देती है. यह सेवा डिज़्नी, पिक्सार, मारवेल, लुकासफ़िल्म, और नेशनल जियोग्राफ़िक के अनूठे शो और चित्रों को भी शामिल करती है. इस प्लैटफॉर्म की खासियत यह है कि, यह भारतीय दर्शकों के लिए बॉलीवुड और रीयलिटी शो का न भुला सकने वाला संगम इसे और भी ख़ास बनाता है. यह यूजर्स को देशी और विदेशी सीरीज़ के एकल और पैकेज सौदों में आनंद लेने का मौका प्रदान करता है. इस्तेमाल के मामले में भी यह काफी सरल है. आसानी से इस्तेमाल होने वाले इंटरफ़ेस और मोबाइल डिवाइसों पर अवेलेबल होने के कारण एक शानदार ऑप्शन माना जाता है. डिज़्नी प्लस हॉटस्टार के साथ, एंटरटेनमेंट का एक नया सफ़र शुरू करें और अपने पसंदीदा कार्टून से लेकर ब्लॉकबस्टर फ़िल्मों तक का आनंद उठाया जा सकता है. बता दें अगर इस प्लैटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं तो कंपनी ने इसके पॉलिसी में जल्द ही नये बदलाव करने की घोषणा की है. तो चलिए नयी पॉलिसी के बारे में डिटेल से जानते हैं.

पॉलिसी बदलने की तैयारी में कंपनी

जैसा कि हमने आपको पहले भी बताया कि कंपनी इस समय भारत में अपने यूजर पॉलिसी में बदलाव करने की तयारी में है और इसको लेकर वॉल्ट डिज़्नी ने बदलाव करने की योजना पर काम करना शुरू भी कर दिया है. OTT से जुड़े सूत्रों की अगर माने तो बदलाव के बाद केवल प्रीमियम यूजर्स के अलावा कोई अन्य व्यक्ति बताये गए आईडी और पासवर्ड के साथ प्लैटफॉर्म पर लॉग-इन नहीं कर सकेगा. इसके साथ ही नयी पॉलिसी के लागू कर दिए जाने के बाद लॉग-इन करने का अधिकार भी चार लोगों तक सीमित रहेगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें Disney की इस योजना को उस दौरान पेश किया जा रहा जब मई के महीने में नेटफ्लिक्स ने 100 से अधिक देशों मे यूजर्स को पासवर्ड शेयर करने पर एडिशनल पेमेंट करने के बारे में बताना शुरू कर दिया. आपकी जानकारी के लिए बता दें फिलहाल भारत में Disney Plus Hotstar स्ट्रीमिंग सर्विस का एक प्रीमियम अकाउंट अभी भी 10 डिवाइसेज पर लॉग-इन करने की आजादी देता है.

Disney Plus Hotstar Subscription Plan

डिज़्नी प्लस हॉटस्टार भारत में केवल दो सालाना सब्सक्रिप्शन प्लान पेश करता है. इनमें सुपर और प्रीमियम प्लान शामिल हैं. बता दें इससे पहले केवल रीजनल डब कंटेंट तक पहुंच की पेशकश की गई थी, जबकि बाद में यूएस टीवी शो की पूरी लिस्ट भी शामिल थी. डिज़नी प्लस प्रीमियम प्लान के अलावा, जो प्रति वर्ष 1,499 रुपये की कीमत के साथ आता है, कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए डिज़नी + हॉटस्टार सुपर प्लान भी लॉन्च किया है. इसका सब्सक्रिप्शन प्लान लेने के बाद हम अपने पसंदीदा डिवाइसेज पर डिज्नी के हिट शो जैसे द लायन गार्ड, सोफिया द फर्स्ट और स्टार वार्स रिबेल्स देख पाएंगे। इसके अलावा, हम केवल डिज़्नी+ पर अवेलेबल यूनिक ओरिजिनल कंटेंट और फिल्मों का भी आनंद ले सकते हैं.

Also Read: JIO Recharge Plan: 600 रुपये से सस्ता रीचार्ज देता है Disney+Hotstar के साथ 84GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग
Disney Plus Hotstar का 899 वाला प्लान

डिज़्नी प्लस योजना एक मेंबरशिप बेस्ड सर्विस है जो फिल्मों, टीवी शो, खेल और लाइव इवेंट सहित कंटेंट की एक वाइड रेंज तक पहुंच प्रदान करती है. इस प्लान की कीमत 899 रुपये प्रति वर्ष है और यह सभी चैनलों और सामग्री तक असीमित पहुंच प्रदान करता है. मेंबरशिप प्लान कई फायदों के साथ आती है, जिसमें एचबीओ और सिनेमैक्स जैसे प्रीमियम चैनलों तक पहुंच के साथ-साथ चुनिंदा शो पर विशेष सुविधाओं और बोनस कंटेंट तक पहुंच शामिल है.

Disney Plus Hotstar का 1499 वाला प्लान

डिज़्नी+ हॉटस्टार प्रीमियम मेंबरशिप प्लान अधिक महंगी प्लान है. पहले इसकी कीमत 999 रुपये प्रति वर्ष थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 1,499 रुपये कर दिया गया है. हॉटस्टार उन लोगों के लिए 299 रुपये प्रति माह पर एक प्रीमियम प्लान भी प्रदान करता है जो कुछ महीनों के लिए ऑप्ट-इन करना चाहते हैं. डिज़्नी+ हॉटस्टार प्रीमियम मेंबरशिप प्लान को प्लेटफ़ॉर्म की संपूर्ण कंटेंट लिस्ट तक पहुंच प्रदान करती है. इस योजना में लाइव स्पोर्ट्स के अलावा कोई विज्ञापन नहीं है. सब्सक्राइबर 4K तक के रिज़ॉल्यूशन पर अधिकतम चार स्क्रीन पर एक साथ सामग्री देख सकते हैं. यह प्लान डॉल्बी 5.1 के सपोर्ट के साथ भी आता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें