Diwali 2022 Car Discount Offers: इस फेस्टिव सीजन अगर आप अपने लिए एक हैचबैक कार लेना चाहते हैं तो इस स्टोरी में हम कुछ ऐसी हैचबैक गाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं जिनमें कंपनी जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर्स दे रही है. इन गाड़ियों को खरीद कर आप अपने 54,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं. इस लिस्ट में हमने किसी एक ही कंपनी की गाडी नहीं रखी है बल्कि, इस लिस्ट में आपको कई कंपनियों की गाड़ियां मिल जाएंगी. तो चलिए इन ऑफर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं.
मारुति की वैगन आर (WagonR) लोगों के बीच काफी पसंद की जाती है. यह एक ऐसी फॅमिली कार है जिसे आज भी लोग छोटे साइज की कार में सबसे ज्यादा पसंद करते हैं. यह कार कंपनी की तरफ से सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों की लिस्ट में भी आती है. इस फेस्टिव सीजन अगर आप Maruti WagonR को खरीदना चाहते हैं तो बता दें इसपर 35,000 रुपये से लेकर 40,000 रुपये तक की बचत की जा सकती है. जानकारी के लिए बता दें Wagon R के 1.0 लीटर मैन्युअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वेरिएंट पर 20 हजार रुपये तक की छूट दी जा रही है वहीं इस कार के 1.2 लीटर मैन्युअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन पर 40 हजार और 30 हजार रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. आप इसके CNG वेरिएंट पर भी 35 हजार रुपये बचा सकते हैं. बाकी सभी ऑफर्स का इस्तेमाल कर इस कार पर 54,000 रुपये तक बचाये जा सकते हैं.
Tata की Tiago एक छोटे साइज की कार है. इस कार को इसके बिल्ड क्वालिटी के लिए भारत में काफी पसंद किया जाता है. अगर आप इस फेस्टिव सीजन Tata Tiago हैचबैक को खरीदने की सोच रहे हैं तो पहले इसपे मिलने वाले ऑफर्स को अच्छी तरह जान लें. इस कार में कुल 23 हजार रुपये तक की बचत की जा सकती है. बता दें कंपनी के तरफ से इस कार पर 10 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट, 10 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है.
Maruti Celerio को कुछ ही समय पहले ही नये अवतार में लॉन्च किया गया है. यह एक छोटे साइज की हैचबैक कार है. इस कार को अगर आप फेस्टिव सीजन के दौरान खरीदते हैं तो इसपर कुल 39 हजार रुपये बचा सकते हैं. कंपनी इस कार में 20 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट, 15 हजार रुपये का एक्सचेंज ऑफर और 4 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दे रही है.