Loading election data...

Apple Watch जैसी दिखनेवाली सस्ती Dizo Watch D भारत में लॉन्च, जानें खूबियां

Dizo ने भारत में अपने Watch D को लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टवॉच में आपको 1.8 इंच की डिस्प्ले दी गयी है जो कि इस सेगमेंट में सबसे बड़ी डिस्प्ले है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 8, 2022 3:12 PM

Realme Dizo Watch D: Realme के सब-ब्रांड Dizo (DIZO by Realme) ने भारत में अपने नये स्मार्टवॉच Watch D को लॉन्च कर दिया है.कंपनी ने अपने इस स्मार्टवॉच में 1.8 इंच का डिस्प्ले दिया है. इस स्मार्टफोन में आपको कर्व्ड ग्लास डिजाइन देखने को मिल जाता है. यह वाच दिखने में पूरी तरह से Apple Watch की तरह है. इस नये स्मार्टवॉच में कंपनी ने कई हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर्स और स्पोर्ट्स मोड्स भी दिये हैं. यह एक बजट रेंज की स्मार्टवॉच है.

Dizo Watch D स्पेसिफिकेशन्स

इस स्मार्टवॉच को लेकर कंपनी ने दावा किया है कि 3,000 के रेंज में जितने भी स्मार्टवॉच हैं उनमें से इसमें सबसे बड़ा डिस्प्ले दिया गया है. कंपनी ने इस स्मार्टवॉच में 1.8 इंच वाला डिस्प्ले दिया है. इस स्क्रीन में 550 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है जो कड़ी धुप में भी अच्छी तरह से काम कर सकती है. इस स्क्रीन को डैमेज से बचने के लिए कंपनी ने इसमें कर्व्ड टेम्पर्ड ग्लास दिया है.

इस स्मार्टफोन के फीचर्स की बात की जाए तो इसमें कंपनी ने 110 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स भी दिये हैं और साथ ही इस स्मार्टफोन में ब्लड ऑक्सीजन लेवल, हार्ट रेट मॉनिटर और स्लीप मॉनिटर जैसे फीचर भी दिये हैं.

Dizo Watch D के अन्य फीचर्स की बात करें तो इस फोन में कैमरा कण्ट्रोल, म्यूजिक कण्ट्रोल, अलार्म, कॉल और मैसेज नोटिफिकेशन, फाइंड फोन, वेदर फॉरकास्ट, रिजेक्ट या साइलेंट कॉल जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं.

इस स्मार्टवॉच को आप ऐप की मदद से अपने फोन से भी कनेक्ट कर सकते हैं. Dizo के इस स्मार्टवॉच में कंपनी ने 350mAh की बैटरी दी है. यह बैटरी 14 दिनों की बैकअप देने में सक्षम है.

Dizo Watch D कीमत और कलर ऑप्शन

इस स्मार्टवॉच को कंपनी ने 5 कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है. इनमें Bronze Green, Classic Black, Copper Pink, Dark Blu और Steel White जैसे कलर शामिल है. इस स्मार्टवॉच की कीमत 2,999 रुपये है लेकिन इंट्रोडक्टरी ऑफर्स के दौरान 1,999 में खरीद सकते हैं. इस स्मार्टवॉच को आप 14 जून से खरीद सकते हैं. इसे आप Flipkart और कई रिटेल स्टोर्स से खरीद सकते हैं.

Also Read: Boat Wave Neo Smartwatch लॉन्च, कम कीमत पर मिल रहे धांसू फीचर्स

Next Article

Exit mobile version