Loading election data...

Do You Know: बनाने में लगते हैं 30 हजार रुपये, तो सवा लाख में क्यों बिकता है iPhone?

Why iphones are so expensive: ऐपल ने पिछले महीने ही iPhone 12 सीरीज के स्मार्टफोन्स लॉन्च किये हैं. इस सीरीज के तहत कंपनी ने चार नये आईफोन्स (आईफोन 12 मिनी, आईफोन 12, आईफोन 12 प्रो और आईफोन 12 प्रो मैक्स) स्मार्टफोन बाजार में उतारे. अब नये आईफोन्स को तैयार करने में कितना खर्च आता है, इसकी डीटेल्स सामने आ गई हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2020 11:00 PM
an image

Why iphones are so expensive: ऐपल ने पिछले महीने ही iPhone 12 सीरीज के स्मार्टफोन्स लॉन्च किये हैं. इस सीरीज के तहत कंपनी ने चार नये आईफोन्स (आईफोन 12 मिनी, आईफोन 12, आईफोन 12 प्रो और आईफोन 12 प्रो मैक्स) स्मार्टफोन बाजार में उतारे. अब नये आईफोन्स को तैयार करने में कितना खर्च आता है, इसकी डीटेल्स सामने आ गई हैं.

91 मोबाइल्स ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि iPhone 12 के 64GB वेरिएंट के कुल कंपोनेंट्स की कीमत $373 है, जो लगभग 27,500 रुपये होती है, लेकिन यह वेरिएंट भारत में 79,900 रुपये में बिक रहा है, वहीं iPhone 12 Pro को बनाने में 406 डॉलर (लगभग 30,000 रुपये) का ही खर्च आता है और भारत में यह वेरिएंट 1,19,900 रुपये में बिक रहा है.

बिल ऑफ मैटेरियल्स (BoM) का खुलासा

आईफोन 12 और आईफोन 12 प्रो के बिल ऑफ मैटेरियल्स (BoM) का खुलासा दैनिक प्रकाशन Nikkei ने टोक्यो बेस्ड रिसर्च स्पेशलिस्ट Fomalhaut Techno Solutions के साथ मिलकर किया है. रिपोर्ट में बताया गया कि डिवाइस में लगाये गए सभी कॉम्पोंनेट्स पर कुल खर्च का पता उसके बिल ऑफ मैटेरियल्स से आसानी से चल जाता है.

Also Read: iPhone 12 के धारदार किनारों से कट जा रही यूजर्स की उंगलियां?

आईफोन के कौन-से पार्ट्स महंगे?

रिपोर्ट में बताया गया कि आईफोन 12 और आईफोन 12 प्रो के सबसे महंगे पार्ट इनमें लगाए गए Qualcomm X55 5G मॉडेम और सैमसंग की ओर से मैन्युफैक्चर की गई OLED डिस्प्ले है. इसके अलावा, Sony के कैमरा सेंसर्स और A14 Bionic चिप की कॉस्ट भी काफी ज्यादा है.

कौन-सा पार्ट कितने का?

क्वालकॉम के प्रोसेसर की कॉस्ट लगभग 90 डॉलर (करीब 6,600 रुपये) और OLED डिस्प्ले की कीमत लगभग 70 डॉलर (करीब 5,200 रुपये) बतायी गई है. इसके अलावा, फ्लैश मेमोरी की कीमत $19.2 (लगभग 1,420 रुपये) और सोनी के कैमरे की कीमत $7.9 (लगभग 584 रुपये) बतायी गई है. रिपोर्ट में कहा गया कि नये कंपोनेंट्स को जगह देने के लिए iPhone 12 की बैटरी कैपेसिटी को 10 प्रतिशत कम किया गया है.

क्यों महंगा होता है आईफोन?

आईफोन 12 सीरीज को तैयार करने के लिए अलग-अलग देशों से कई कंपोनेंट्स आते हैं. आईफोन के लिए 26.8 प्रतिशत कंपोनेंट्स साउथ कोरिया से, US और यूरोप से 21.9 प्रतिशत पार्ट्स, चीन से 5 प्रतिशत पार्ट्स, जापान से 13.6 प्रतिशत और ताइवान से 11.1 प्रतिशत कंपोनेंट्स की सप्लाई की जाती है. फाइनल प्रोडक्ट मार्केट में आने पर कंपनी के प्रॉफिट के अलावा कई तरह के टैक्स और इंपोर्ट ड्यूटी जोड़ी जाती है. यही वजह है कि आईफोन इतना महंगा हो जाता है.

Also Read: iPhone 12 और 12 Pro की सेल शुरू, ऐसे खरीदेंगे तो मिलेगी 22 हजार रुपये तक की छूट

Exit mobile version