PHOTO : क्या आप SUV, XUV, MUV और TUV का मतलब जानते हैं, आखिर इनका इस्तेमाल क्यों करती हैं कार कंपनियां?
एसयूवी का फुलफॉर्म स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल्स है. लग्जरी कारों के ऐसे मॉडलों को एसयूवी इसलिए कहा जाता है, क्योंकि इस कार को स्पोर्ट्स कारों की तर्ज पर डिजाइन किया जाता है.
नई दिल्ली : क्या आप अपने लिए कोई लग्जरी और महंगी कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं. लग्जरी कार का नाम सामने आते ही आपके मन में यह बात भी सामने आ रही होगी कि काश! पांच लाख रुपये से 10 लाख रुपये की रेंज में कोई एसयूवी मिल जाती, तो मजा आ जाता. सफर आरामदायक हो जाता. मगर, क्या आपने यह कभी सोचा कि आखिर यह एसयूवी है क्या? इसका फुलफॉर्म क्या है और कार बनाने वाली कंपनियां अपनी कारों के मॉडल के नाम के साथ एसयूवी, एक्सयूवी, एमयूवी और टीवीयू का इस्तेमाल क्यों करती हैं? क्या आप इन नाम के मॉडल वाली कारों का मतलब समझते हैं? अगर आपको कारों की इन वेराइटियों के बारे में पता नहीं है, तो इनके बारे में जान लेना चाहिए. खैर, कोई बात नहीं. ‘देर आयद-दुरुस्त आयद (देर से आए, लेकिन दुरुस्त आए).’ आइए, आपको कारों के इन मॉडलों के फुलफॉर्म के साथ मतलब समझाने का प्रयास करते हैं. पढिए रिपोर्ट…
एसयूवी का क्या है मतलब और क्या है इसका फुलफॉर्मसबसे पहले हम आपको लग्जरी कारों में पॉपुलर एसयूवी के बारे में जानते हैं. एसयूवी का फुलफॉर्म स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल्स है. लग्जरी कारों के ऐसे मॉडलों को एसयूवी इसलिए कहा जाता है, क्योंकि इस कार को स्पोर्ट्स कारों की तर्ज पर डिजाइन किया जाता है. इसकी खासियत यह होती है कि स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल्स यानी एसयूवी को हम उबड़-खाबड़ सड़कों पर भी आसानी से चला सकते हैं. एसयूवी में काफी स्पेस होने की वजह से इसे फैमिली कार भी कहा जाता है. ऐसी कारों में ग्राउंड क्लीयरेंस और मोटर की पावर अधिक होती है.
अब हम आपको एमयूवी के बारे में बताते हैं. एमयूवी का फुलफॉर्म मल्टी यूटिलिटी व्हीकल होता है. इसके बहु-उपयोगी वाहन भी कहा जाता है. ऐसी कारों को कई प्रकार के इस्तेमाल को ध्यान में रखकर डिजाइन किया है. इस कार में ज्यादा सामान, वजन और सवारियों को ढोने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. एमयूवी कार की ऑन रोड परफॉरमेंस अच्छा बताया जाता है, लेकिन ऑफ रोड इसकी परफॉर्मेंस एसयूवी कारे के जैसा नहीं होता है. यह उबड़-खाबड़ सड़कों पर सामान, वजन और सवारी लेकर आसानी से नहीं चल सकती है.
एक्सयूवी का फुलफॉर्म और मतलबएक्सयूवी का फुलफॉर्म क्रॉसओवर यूटिलिटी व्हीक्लस होता है. ऐसी कारें साइज में थोड़ी बड़ी होती हैं और इसकी बिल्ड क्वालिटी काफी बेहतर होती है. इस कार को आप एक तरह से बड़ी एसयूवी कार भी कह सकते हैं. एसयूवी और एक्सयूवी में कमोवेश सभी फीचर्स एक जैसे ही होते हैं. हालांकि, इस कार का एक्सटीरियर डिजाइन अन्य कारों की तुलना में काफी अच्छा होता है. यह कार फैमिली ट्रिप या फिर लॉन्ग टूर के लिए अच्छी मानी जाती है.
टीयूवी का फुलफॉर्म और मलतलबटीवीयू का फुलफॉर्म टफ यूटिलिटी व्हीकल्स होता है. यह कार एसयूवी जैसी ही होती है, लेकिन इसका आकार स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल्स से थोड़ा कम होता है. दूसरे शब्दों में आप इसे एक तरह से छोटी स्पोर्ट्स यूटिलिटी कार भी कह सकते हैं.