WhatsApp Aadhaar PAN Download: कुछ साल पहले मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ने डिजिलॉकर लॉन्च किया था. डिजिलॉकर (Digilocker) में आप अपने जरूरी डॉक्यूमेंट्स जैसे-ड्राइविंग लाइसेंस (DL), व्हीकल रजिस्ट्रेशन (RC) और मार्कशीट्स (Marksheet) को सेव कर सकते हैं. हालांकि, इस सर्विस के लिए डेडिकेटेड डिजिलॉकर वेबसाइट और ऐप मौजूद है. अब यह सर्विस व्हाट्सएप (WhatsAPP) पर भी उपलब्ध है. आप MyGov हेल्पडेस्क व्हाट्सएप चैटबॉट के जरिये डिजिलॉकर से आधार कार्ड और पैन कार्ड जैसे अपने डॉक्यूमेंट्स आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं.
-
सबसे पहले MyGov हेल्पडेस्क कॉन्टैक्ट नंबर +91-9013151515 नंबर को अपने फोन में सेव कर लें.
-
इसके बाद व्हाट्सएप ओपन करके कॉन्टैक्ट लिस्ट रिफ्रेश करें.
-
फिर मायगोव हेल्पडेस्क चैटबॉट को सर्च और ओपन करें.
-
इसके बाद मायगोव हेल्पडेस्क चैटबॉट में नमस्ते या फिर Hi टाइप करें.
-
इस चैटबॉट में आपसे डिजिलॉकर या फिर कोविन में से किसी एक सर्विस को चुनने को कहा जायेगा. फिर आपको डिजिलॉकर सर्विसेस को सेलेक्ट करना होगा.
-
इसके बाद ‘Yes’ पर टैप कर दें. फिर हेल्पडेस्क चैटबोट आपसे डिजिलॉकर अकाउंट के बारे में पूछेगा.
-
फिर चैटबॉट आपसे आपका 12 डिजिट वाला आधार नबंर से डिजिलॉकर अकाउंट को लिंक और अथेंटिकेट करना होगा. इसके बाद आधार नंबर और सेंट करें.
-
इसके बाद आपको एक ओटीपी रिसीव होगा. फिर आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड हो जायेगा.
-
चैटबॉट लिस्ट में डिजिलॉकर अकाउंट के साथ लिंक डॉक्यूमेंट दिखेगा.
-
उसके बाद डाउनलोड, टाइप, सेंड नंबर का ऑप्शन दिखेगा.
-
इस तरह आपके डॉक्यूमेंट पीडीएफ (PDF) फॉर्म में डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध हो जायेगा.