Loading election data...

1 जनवरी से Ducati की बाइक्स हो जाएंगी महंगी, मूल्य वृद्धि को लेकर कंपनी ने कही यह बात

अगर आप एक स्पोर्ट्स बाइक लवर हैं तो आपको Ducati के बारे में तो जरूर ही मालूम होगा. बता दें आने वाले 1 जनवरी 2023 से Ducati अपनी सभी बाइक्स की कीमतों में बढ़ोतरी करने वाली है. ऐसे में अगर आप Ducati की कोई बाइक खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए यह बिलकुल सही समय है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2022 12:27 PM
an image

Ducati Price Hike: Ducati के बारे में हम सभी जानते हैं, यह कंपनी इटली की एक प्रीमियम स्पोर्ट्स बाइक निर्माता कंपनी है. अगर आप एक स्पोर्ट्स बाइक लवर हैं तो आपका भी सपना रहा होगा Ducati की बाइक्स खरीदने का. ऐसे में अगर आप अपना यह सपना सच करना चाहते हैं तो इसके लिए यह सबसे सही समय है क्योंकि, आने वाले कुछ ही दिनों के अंदर Ducati अपनी सभी बाइक्स की कीमत में बढ़ोतरी करने वाली है. बढ़ी हुई कीमतें 1 जनवरी 2023 से लागू कर दी जाएंगी. बता दें कंपनी ने फिलहाल इस बात का खुलासा नहीं किया है कि यह वृद्धि कितने प्रतिशत की होगी.

Ducati ने कही यह बात

इटली की सुपरबाइक विनिर्माता कंपनी डुकाटी के मोटरसाइकिल के सभी मॉडल की कीमतें भारत में एक जनवरी से बढ़ जाएंगी. कंपनी ने यह जानकारी दी. हालांकि उसने यह नहीं बताया कि मूल्य वृद्धि कितनी होगी. डुकाटी इंडिया (Ducati India) ने एक बयान में कहा कि उसकी मोटरसाइकिल की पूरी श्रृंखला के दाम 1 जनवरी 2023 से बढ़ जाएंगे. इसमें कहा गया कि लागत का भार कुछ समय से कंपनी स्वयं पर ले रही थी लेकिन कच्ची सामग्री, उत्पादन और लॉजिस्टिक्स से संबंधित लागत में वृद्धि की वजह से उसे कीमतों में बढ़ोतरी करनी पड़ रही है.

Ducati के पोर्टफोलियो में मौजूद हैं ये बाइक्स

अगर हम Ducati के बाइक्स की सूची पर नजर डालें तो फिलहाल कंपनी के पास Diavel V4, Panigale V4 R, Multistrada V4 Rally और Streetfighter समेत कई और प्रीमियम बाइक्स मौजूद हैं. (भाषा इनपुट के साथ)

Exit mobile version