Scrambler और Panigale सहित 11 नये मॉडल्स के साथ 2022 अपने नाम करेगी Ducati
नयी मोटरसाइकलों में स्क्रैम्बलर 800 अर्बन मोटर्ड, स्ट्रीटफाइटर वी2, मल्टीस्ट्राडा वी2, मल्टीस्ट्राडा वी4 पाइक्स पीक, स्ट्रीटफाइटर वी4 एसपी, एमवाई22 पैनिगेल वी4 और द एक्स जैसे सभी नये मॉडल शामिल हैं.
Ducati India New Bikes 2022: इटली की सुपरबाइक विनिर्माता कंपनी डुकाटी इस वर्ष भारतीय बाजार में 11 नयी मोटरसाइकलें उतारेगी. कंपनी ने बताया कि इन नयी मोटरसाइकलों में स्क्रैम्बलर 800 अर्बन मोटर्ड, स्ट्रीटफाइटर वी2, मल्टीस्ट्राडा वी2, मल्टीस्ट्राडा वी4 पाइक्स पीक, स्ट्रीटफाइटर वी4 एसपी, एमवाई22 पैनिगेल वी4 और द एक्स जैसे सभी नये मॉडल शामिल हैं.
डुकाटी इंडिया के प्रबंध निदेशक विपुल चंद्रा ने एक बयान में कहा, हमने 2021 की शुरुआत में 15 नये मॉडल उतारने करने का वादा किया था. वाहन क्षेत्र में उथल-पुथल के बावजूद हम उस वादे को निभाने में कामयाब रहे. अब भारत में भारत हमारी चरण-छह (बीएस-6) श्रेणी की संख्या पूरी हो चुकी है.
Also Read: Ducati लायी 950cc की नयी स्पोर्ट्स बाइक Hypermotard, कीमत 13 लाख से शुरू
डुकाटी डेजर्टएक्स 2022 के उत्तरार्ध में MY2022 पैनिगेल V4SP के साथ आयेगा. बिल्कुल नयी डेजर्टएक्स आधुनिक इतिहास की पहली डुकाटी मोटरसाइकिल होगी, जिसमें 21 इंच का फ्रंट व्हील होगा. पिछले साल, डुकाटी इंडिया ने पैनिगेल वी4 एसपी, स्क्रैम्बलर 1100 प्रो, और मल्टीस्ट्राडा वी4 एस सहित देश में 15 नये मॉडल पेश किये.
वहीं कंपनी ने बताया कि 2022 की पहली तिमाही में स्क्रैम्बलर 1100 ट्रिब्यूट प्रो को पेश किया जाएगा. इसके बाद पैनिगेल वी2 बेलिस का संस्करण आयेगा. कंपनी का दुनिया भर में सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल डुकाटी मॉन्स्टर था, इसके बाद स्ट्रीटफाइटर वी4, डुकाटी मल्टीस्ट्राडा 950 और मल्टीस्ट्राडा वी4 का स्थान आता है.
कंपनी का टारगेट स्क्रैम्बलर, मल्टीस्ट्राडा, पैनिगेल, डायवेल और स्ट्रीटफाइटर फैमली में नये लॉन्च के साथ नये साल में निरंतर सफलता हासिल करना है. डुकाटी इंडिया के प्रबंध निदेशक बिपुल चंद्रा ने कहा, नये मॉडलों के साथ, डुकाटी मालिकों को ड्रीम टूर्स, ट्रैक डेज, ऑफ रोड डेज जैसी डीआरई गतिविधियों और इस साल रेसट्रैक में लाने के लिए एक रोमांचक नये फॉर्मैट का भी अनुभव मिलेगा, जिस पर हम काम कर रहे हैं. (इनपुट : भाषा)
Also Read: Ducati की नयी सुपरबाइक SuperSport 950 देखी आपने? मिलेंगे होश उड़ानेवाले फीचर्स