25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ducati Monster सुपरबाइक की बुकिंग लॉन्च से पहले शुरू, जानें डीटेल

Ducati Monster Bookings, Launch Date: इटली की सुपरबाइक कंपनी डुकाटी ने भारत में मॉन्स्टर और मॉन्स्टर प्लस की बुकिंग शुरू कर दी है. मॉन्स्टर और मॉन्स्टर प्लस की बुकिंग के लिए कंपनी शुरुआत में एक लाख रुपये की राशि ले रही है.

Ducati Monster Bookings Launch Date: इटली की सुपरबाइक कंपनी डुकाटी ने भारत में मॉन्स्टर और मॉन्स्टर प्लस की बुकिंग शुरू कर दी है. मॉन्स्टर और मॉन्स्टर प्लस की बुकिंग के लिए कंपनी शुरुआत में एक लाख रुपये की राशि ले रही है.

डुकाटी इंडिया के प्रबंध निदेशक बिपुल चंद्रा ने कहा, नयी मॉन्स्टर को वैश्विक बाजारों से जबर्दस्त प्रतिक्रिया मिली है. हम इन मॉडलों को भारतीय बाजार में लाकर काफी खुश है. इस बाइक को डिजिटल तरीके से 23 सितंबर को पेश किया जाएगा. इनकी डिलीवरी तुरंत शुरू हो जाएगी. मॉन्सटर बाइक सीरीज में 937 सीसी का इंजन लगा है.

Also Read: Ducati की नयी सुपरबाइक SuperSport 950 देखी आपने? मिलेंगे होश उड़ानेवाले फीचर्स

Ducati Monster की लॉन्चिंग 23 सितंबर को डिजिटली होगी. डुकाटी ने कहा है कि लॉन्च के तुरंत बाद इन सुपरबाइक्स की डिलीवरी शुरू हो जाएगी. डुकाटी इंडिया का कहना है कि नये मॉन्स्टर को पहले ही वैश्विक बाजार में शानदार प्रतिक्रिया मिल चुकी है, और यह विशेष रूप से युवा सवारों और उत्साही लोगों के लिए तैयार की गई है.

हम नये मॉन्स्टर और मॉन्स्टर प्लस को भारत में लाकर रोमांचित हैं. भारतीय बाजार के सवारों को हमारे द्वारा मिडिलवेट सेगमेंट के लिए बनाये गए सबसे स्पोर्टी नेकेड बाइक का अनुभव प्रदान होगा.

Also Read: BMW ने लांच की E Bike, एक चार्ज में दौड़ेगी 100 Km, जानें कीमत और खूबियां

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें