13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mercedes Car की कीमत में आयी Ducati की नयी बाइक, जानिए ऐसा क्या खास है इसमें

डुकाटी ने भारतीय बाजार में 34.99 लाख रुपये की शोरूम कीमत में स्ट्रीटफाइटर वी4 एसपी बाइक उतारी है. डुकाटी ने अपने डीलरों के जरिये 1,103 सीसी क्षमता वाली इस सुपरबाइक की बुकिंग शुरू कर दी है.

Ducati Streetfighter V4 SP Price: प्रीमियम बाइक मैन्युफैक्चरर कंपनी डुकाटी ने हाल ही में अपने नये Streetfighter V4 SP को लॉन्च कर दिया है. यह अपने S वेरिएंट का ही अपग्रेडेड वर्जन होगा. इस बाइक को कंपनी ने 1,103cc के पावरफुल इंजन के साथ लॉन्च किया है. यह एक ट्रैक फोकस्ड बाइक होगी है. आइए इस बाइक से जुड़ी डीटेल्स पर डालें एक नजर-

इटली की सुपरबाइक कंपनी डुकाटी ने भारतीय बाजार में 34.99 लाख रुपये की शोरूम कीमत में स्ट्रीटफाइटर वी4 एसपी बाइक उतारी है. डुकाटी ने अपने डीलरों के जरिये 1,103 सीसी क्षमता वाली इस सुपरबाइक की बुकिंग शुरू कर दी है. डुकाटी इंडिया के प्रबंध निदेशक विपुल चंद्रा ने कहा, हम भारत में स्ट्रीटफाइटर परिवार के विस्तार से खुश हैं. नयी स्ट्रीटफाइटर वी4 एसपी बाइक इस समय भारत में बिकने वाली सबसे जानदार स्पोर्ट बाइक है.

Also Read: Ducati Panigale V2 : डुकाटी लायी 21 लाख की बाइक, जानिए कीमत और खूबियां

डुकाटी ने अपनी इस नेकेड बाइक को इंटरनेशनल मार्केट में मौजूद इसके बेस और एस वेरिएंट की तुलना में ज्यादा अपडेट फीचर्स और स्पेसिफिकेशन से लैस किया है. बाइक के लुक की बात करें, तो कंपनी ने इसे दमदार रेसिंग बाइक बनाया है, जिसे चलाने पर राइडर को स्पोर्टी फील मिलेगा. इसके फ्रंट में आकर्षक डिजाइन वाला हेडलैंप लगाया गया है, जिसके साथ कार्बन फाइबर से बना आकर्षक डिजाइन वाला मडगार्ड लगाया गया है.

डुकाटी बाइक के इंजन और पावर की बात करें, तो कंपनी ने इसमें 1,103 सीसी का इंजन दिया है जो कि एक डेस्मोसोडिसी स्ट्रैडेल वी4 इंजन है. यह इंजन 13,000 आरपीएम पर 208 एचपी की अधिकतम पावर जेनरेट करता है और 9500 आरपीएम पर 123 एनएम का पीक टॉर्क उत्पन्न करता है. इस इंजन के साथ 6 स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है. डुकाटी स्ट्रीट फाइटर वी4 बाइक में ट्रैक्शन कंट्रोल, कॉर्नरिंग एबीएस, स्लाइड कंट्रोल, इंजन ब्रेक कंट्रोल, 9 डिस्क एसटीएम ईवीओ एसबीएके ड्राई क्लच जैसे फीचर्स से लैस है.

Also Read: Ducati का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, वजन केवल 12 किलोग्राम, कीमत 40 हजार रुपये से कम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें