25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ducati Streetfighter V4 SP को भारत में किया गया लॉन्च, 208bhp की पावर जेनरेट करती है ये बीस्ट

Ducati ने अपने नेकेड सुपरबाइक Streetfighter V4 SP को भारत में लॉन्च कर दिया है. यह बाइक 1,103cc की है और 208bhp की पावर जेनरेट कर सकता है.

Ducati Streetfighter V4 SP India Launch: प्रीमियम बाइक मैन्युफैक्चरर कंपनी Ducati को हम सभी जानते हैं. यह अपने सुपर बाइक्स के लिए जानी जाती है. Ducati ने हाल ही में अपने नये Streetfighter V4 SP को लॉन्च कर दिया है. ये अपने S वेरिएंट का ही अपग्रेडेड वर्जन होने वाला है. इस बाइक को कंपनी ने 1,103cc के पावरफुल इंजन के साथ लॉन्च किया है. यह एक ट्रैक फोकस्ड बाइक होने वाली है. चलिए, इस बाइक से जुड़ी सभी बातों को डीटेल से जानते हैं.

Ducati Streetfighter V4 SP Engine

Ducati ने अपनी इस बाइक में 1,103cc की एक पावरफुल इंजन दी है. यह इंजन 208bhp की पावर और 123nm की पीक टॉर्क जेनरेट कर सकती है. आपको बता दें कंपनी ने अपनी Ducati Streetfighter V4 S बाइक में भी इसी इंजन का इस्तेमाल किया है.

Ducati Streetfighter V4 SP Design

Ducati ने अपनी इस बाइक के मडगार्ड में कार्बन फाइबर का इस्तेमाल किया है जो इसके लुक को काफी शानदार बनाता है. इस बाइक के साइड प्रोफाइल की बात करें तो इसमें मैट गबलक कलर का इस्तेमाल किया गया है और साथ ही इसके विंग्स में मैट कार्बन फिनिश देखने को मिल जाता है. फ्यूल टैंक पर नजर डालें तो इसमें एल्युमीनियम शेड और लाल रंग के स्ट्राइप्स का इस्तेमाल किया गया है.

Also Read: Suzuki ने उतारी नयी Katana Motorcycle, कीमत 13.61 लाख रुपये
Ducati Streetfighter V4 SP Features

Ducati के इस बाइक के फीचर्स पर नजर डालें तो यह काफी लम्बी है. इसमें कंपनी ने नौ-डिस्क STM EVO-SBK ड्राई क्लच का इस्तेमाल किया है जो इस बाइक को गियर डाउनशिफ्ट बेहतर एंटी-होपिंग की सुविधा प्रोवाइड करता है. इस बाइक में कंपनी ने कई सेफ्टी रिलेटेड फीचर्स भी दिए हैं. इस बाइक में आपको ट्रैक्शन कंट्रोल, कॉर्नरिंग ABS, व्हीली कंट्रोल, स्लाइड कंट्रोल, लॉन्च कंट्रोल और इंजन ब्रेक कंट्रोल जैसे कई आधुनिक फीचर्स दिए हैं.

Ducati Streetfighter V4 SP Price

Ducati ने अपनी इस बाइक को 34.99 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) में भारत में लॉन्च किया है. यह बाइक अपने स्टैण्डर्ड मॉडल से 14 लाख रूपये ज्यादा महंगी है. आपको बता दें यह बाइक S वेरिएंट की तुलना में 10.76 लाख रुपये ज्यादा महंगी है. इस बाइक की बुकिंग शुरू कर दी गयी है और अब जल्द ही इसकी डिलीवरी बह कंपनी शुरू करने वाली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें