Buy New Car This Festive Season: दुर्गा पूजा, दिवाली जैसे त्योहारों निकट है. इन त्योंहारों में कार की खासी डिमांड रहती है. अगर आप भी इसकी कोई नयी कार लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज हम आपको आपके बजट में इन चीजों की जानकारी देंगे. साथ ही साथ हम इसके फीचर्स और ऑफर के बारे में भी जानकारी देंगे. जो आपको आपके बजट में मनपसंद खरीदारी में सहयोग करेगा
बाजार की शृंखला में ऑटोमोबाइल सेक्टर के बारे में विस्तार से जानकारी उपलब्ध करा रहा है. आज की शृंखला में मारुति सुजुकी कंपनी के सभी मॉडल के बारे में विस्तार से जानकारी दी जायेगी. लोअर सेगमेंट, मिड सेगमेंट व अपर सेगमेंट में कौन-कौन मॉडल है. क्या-क्या ऑफर चल रहा है. मॉडल में क्या-क्या विशेषताएं हैं.
Also Read: Maruti Suzuki कारों की सेल में बंपर बढ़ोतरी, WagonR Baleno के साथ इन मॉडल्स का जलवा
दो साल के बाद लोग खुलकर त्योहारों का आनंद लेंगे. कोरोना के कारण पिछले दो साल से बाजार फीका रहा. इस बार ऑटोमोबाइल बाजार को काफी उम्मीदें हैं. पहले कोरोना, इसके बाद छह माह तक सेमीकंडक्टर (चिप्स) के कारण गाड़ियों की किल्लत की वजह से बाजार ने रफ्तार नहीं पकड़ी.
अभी भी ऑटोमोबाइल सेक्टर में सेमीकंडक्टर के कारण डिमांड के अनुसार गाड़ी नहीं मिल रही है. मारुति-सुजुकी की स्वीफ्ट, डिजायर, अर्टिगा व ब्रेजा की लंबी फेहरिस्त है. दो माह के बाद गाड़ी की डिलीवरी देने के आश्वासन के बाद ही बुकिंग ली जा रही है. विश्वकर्मा पूजा, दुर्गोत्सव व धनतेरस में कुल मिलाकर लगभग चार हजार गाड़ियों की बिक्री का अनुमान है.
Also Read: Tata Hyundai को टक्कर देने Maruti ने किया बड़ा ऐलान, ये है स्ट्रैटेजी
मारुति-सुजुकी की नयी मॉडल ग्रांड विटारा दुर्गोत्सव के पहले लॉन्च होगी. नयी मॉडल काफी दमदार है. मारुति-सुजुकी के डीलर इसकी बुकिंग ले रहे हैं. डीलर को उम्मीद है कि त्योहार में ग्रांड विटारा धूम मचायेगा.
लोअर सेगमेंट में मारुति ऑल्टो की खूब डिमांड है. 20 किमी से अधिक माइलेस, इजी टू राइड इन सिटी, इजी पार्किंग, लो मेंटेनेंस व री सेल वैल्यू है. लोअर सेगमेंट में ऑल्टो, के-10 व एक्सप्रेसो है, जिसका एक्स शोरूम प्राइज छह लाख से नीचे हैं. धनबाद में लोअर सेगमेंट में हर माह 30 से 35 गाड़ी की बिक्री होती है.
मीडियम सेगमेंट में स्विफ्ट ऑन डिमांड है. स्मूथ ड्राइव. गाड़ी में चार सिलिंडर है. यह मॉडल मारुति एरिना की बैक बोन है. डिजायर में सेडॉन लुक है. 60 दिनों की वेटिंग है. वैगनआर 1000 सीसी व 1200 सीसी दो मॉडल हैं. 1200 सीसी वैगनआर ऑन डिमांड में है. सेलेरियो में ड्यूल जेड इंजन है. इस कारण सेलेरियो का माइलेज 26.68 किमो प्रति लीटर है. इगनिश स्पोर्ट्स कार है. बलेनो प्रीमियम क्लास है. इसमें वॉयस कंट्रोल, छह एयर बैग, गाड़ी के चारों तरफ कैमरा है.
वैगनआर (1000सीसी) 5.47-6.40 लाख 25 हजार
वैगनआर(1200 सीसी) 6.09-6.69 लाख 25 हजार
स्वीफ्ट 5.91-8.20 लाख 000
डिजायर 6.23-8.67 लाख 000
सेलेरियो 5.24-6.49 लाख 35 हजार
इगनिश 5.34-7.21 लाख 45 हजार
बलेनो 6.48-9.20 लाख 000