Report: सही आकार के डिलीवरी वाहन के लिए ईवी मेकर्स के साथ मिलकर काम करें ई-कॉमर्स कंपनियां

अनुकूल नीतिगत माहौल और पारिस्थितिकी तंत्र भागीदारों के बीच बेहतर सहयोग से ही ई-कॉमर्स कंपनियों के डिलीवरी वाहनों के बेड़े में सभी वाहनों को इलेक्ट्रिक किया जा सकता है.

By Agency | April 30, 2022 10:28 PM

EV In India: सही आकार के डिलीवरी वाहन तैयार करने के लिए ई-कॉमर्स कंपनियों को इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) विनिर्माताओं के साथ सहयोग करने की जरूरत है. वर्ल्ड बिजनेस काउंसिल फॉर सस्टेनेबल डेवलपमेंट (डब्ल्यूबीसीएसडी) और ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट की जारी एक रिपोर्ट में यह बात कही गई.

रिपोर्ट के अनुसार, अनुकूल नीतिगत माहौल और पारिस्थितिकी तंत्र भागीदारों के बीच बेहतर सहयोग से ही ई-कॉमर्स कंपनियों के डिलीवरी वाहनों के बेड़े में सभी वाहनों को इलेक्ट्रिक किया जा सकता है.

Also Read: Hyundai Ioniq 5 इस साल फेस्टिव सीजन में होगी पेश, EV को लेकर ऐसा है कंपनी का प्लान

रिपोर्ट में कहा गया, ई-कॉमर्स कंपनियों को मूल उपकरण विनिर्माता (ओईएम) के साथ मिलकर काम करने की जरूरत है ताकि डिलीवरी के लिए सही आकार का ईवी वाहन तैयार किया जा सके.

गौरतलब है कि फ्लिपकार्ट ने वर्ष 2030 तक डिलीवरी के लिए इस्तेमाल किये जाने वाले अपने सभी वाहनों को ईवी में बदलने की प्रतिबद्धता जतायी है.

Next Article

Exit mobile version