Eko Tejas Electric Bike: भारत में इलेक्ट्रिक बाइक्स की डिमांड काफी तेजी से बढ़ रही है. अब लोग पेट्रोल पर चलने वाली बाइक्स को छोड़ कर अपना रुख इन बाइक्स की तरफ कर रहे हैं. भारत में तेजी से बढ़ते इस डिमांड को देखते हुए Eko Tejas ने भी यहां अपनी लेटेस्ट E-Dyroth इलेक्ट्रिक बाइक को पेश कर दिया है. अगर आप नहीं जानते हैं तो बता दें Eko Tejas एक आंध्र प्रदेश की स्टार्टअप कंपनी है और भारतीय इलेक्ट्रिक बाइक मार्केट में हाई स्पीड सेगमेंट में तहलका मचाने के लिए लॉन्च की जा रही है. कंपनी इस इलेक्ट्रिक बाइक की डिलीवरी दिसंबर के महीने से शुरू करने वाली है.
इस इलेक्ट्रिक बाइक का बैटरी आपको सिंगल चार्ज में 150 किलोमीटर तक की रेंज दे सकता है. ऐसे में अगर आप सोच रहे हैं कि 150 किलोमीटर की रेंज कम है या फिर आपकी डेली राइडिंग इससे ज्यादा है तो कंपनी इस बाइक में आपको एक स्पेयर बैटरी कैरी करने का भी ऑप्शन देती है. इस स्पेयर बैटरी की वजह से आप इस बाइक को 300 किलोमीटर तक बिना किसी परेशानी के चला सकेंगे. कंपनी की अगर माने तो यह पहली ‘मेड इन इंडिया’ मसल ई मोटरसाइकिल है जिसे हार्ले डेविडसन के अंदाज के अनुसार डिजाइन किया गया है. इस इलेक्ट्रिक बाइक की टॉप स्पीड 100 किलोमीटर प्रतिघंटा तक पहुंच सकती है.
Also Read: जबरदस्त रेंज और कमाल के फीचर्स के साथ आते हैं ये धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर्स, कीमत 70 हजार से कम
डीलरशिप्स की अगर बात करें तो Eko Tejas की डीलरशिप्स महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, बिहार, हरयाणा, उड़ीसा, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु और कर्नाटक में मौजूद हैं. आप अगर चाहें तो इस इलेक्ट्रिक बाइक को इन डीलरशिप्स पर जाकर प्री बुक भी कर सकते हैं. बता दें इस इलेक्ट्रिक बाइक को खरीदते समय आप सरकारी ऑफर्स का फायदा उठा सकते हैं.