17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1.5 यूनिट बिजली के खर्च पर 125km चलेगी यह स्कूटी, यहां जानें सारी डीटेल

Electric Scooter Price Specs Driving Range: भारत में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की मांग इन दिनों तेजी से बढ़ रही है. इसे देखते हुए ऑटो कंपनियां बाजार में नये-नये ऑप्शंस पेश कर रही हैं. इनमें बजाज ऑटो (Bajaj Auto) और टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company) जैसे जानेमाने ब्रांड्स से लेकर नये स्टार्टअप्स भी शामिल हैं.

Electric Scooter Price Specs Driving Range: भारत में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की मांग इन दिनों तेजी से बढ़ रही है. इसे देखते हुए ऑटो कंपनियां बाजार में नये-नये ऑप्शंस पेश कर रही हैं. इनमें बजाज ऑटो (Bajaj Auto) और टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company) जैसे जानेमाने ब्रांड्स से लेकर नये स्टार्टअप्स भी शामिल हैं.

दिल्ली की इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी कोमाकी (Komaki) ने इसी बीच नया हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर कोमाकी एसई (Komaki SE) लॉन्च किया है. Komaki SE इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स ऐसे हैं, जिनके दम पर यह माना जा रहा है कि ये भारतीय बाजार में मौजूद 125cc के पेट्रोल स्कूटर्स से कड़ा मुकाबला करेगा.

Undefined
1. 5 यूनिट बिजली के खर्च पर 125km चलेगी यह स्कूटी, यहां जानें सारी डीटेल 2

Komaki SE इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3 kW BLDC इलेक्ट्रिक मोटर मिलता है, जो डिटैचेबल लीथियम आयन बैटरी पैक के साथ आता है. Komaki SE की टॉप स्पीड 85 किमी प्रति घंटे की है, वहीं सिंगल चार्ज पर यह स्कूटर लगभग 100 से 120 किमी की ड्राइविंग रेंज देती है.

Also Read: Hero Electric ने लॉन्च किया नया स्कूटर, मिलेगी 210 किलोमीटर तक की रेंज

कोमाकी के इस स्कूटर में फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक भी हैं. इसमें पार्किंग और रिवर्स असिस्ट, क्रूज कंट्रोल शामिल हैं. कोमाकी एसई को सभी आयु समूहों के लिए तैयार किया है. Komaki SE की कीमत 96,000 रुपये है.

Komaki SE में फ्रंट ग्लव बॉक्स मिलता है, जो यूएसबी चार्जिंग पोर्ट के साथ आता है. इसमें यूजर के लिए दो राइडिंग मोड्स दिये गए हैं. इसके अलावा यह इलेक्ट्रिक स्कूटी ऑनबोर्ड सेल्फ डायगनॉसिस सिस्टम और सर्विस रिमाइंडर के साथ आती है.

कोमाकी के इस स्कूटर में आपको LED डिस्प्ले, मल्टीमीडिया कंट्रोल स्विच और इनबिल्ट ब्लूटूथ स्पीकर मिलता है. स्कूटर रिमोट लॉकिंग और एंटी थेफ्ट सिस्टम के साथ आता है.

Also Read: Hero ने लॉन्च की सस्ती Smart E-Bike, फुल चार्ज होकर चलेगी 60km

सस्पेंशन ड्यूटी की अगर बात करें, तो इसमें आपको टेलीस्कोपिक फोर्क्स अपफ्रंट और रियर में ट्विन शॉक्स मिलता है. Komaki SE को फुल चार्ज करने में 1.5 यूनिट बिजली खर्च होती है.

Komaki SE का मुकाबला भारतीय बाजार में 1 लाख रुपये के ई-स्कूटर सेगमेंट में Ampere Magnus Pro, Okinawa iPraise+, BGauss B8, Odysse Hawk Lite और दूसरे स्कूटर्स के साथ होगा.

Also Read: Fastest Electric Bike: आ गई भारत की सबसे तेज इलेक्ट्रिक बाइक, मिलेगी 150Km की रेंज और 120Km टॉप स्पीड, जानें कीमत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें