15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इलेक्ट्रिक वाहन सब्सिडी दो महीने के लिए बढ़ाई गई,30 सितंबर नई समयसीमा

Electric Mobility Promotion Scheme:सरकार ने इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्रमोशन स्कीम को दो महीने के लिए बढ़ाने की घोषणा की है.

Electric Mobility Promotion Scheme: सरकार ने इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्रमोशन स्कीम (EMPS) को दो महीने और बढ़ाने की घोषणा की है.EMPS जो 31 जुलाई तक खत्म होनी थी लेकिन अब 30 सितंबर तक बढ़ा दी गई है.साथ ही EMPS का बजट 500 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 778 करोड़ रुपये कर दिया गया है.

Electric Mobility Promotion Scheme क्या है

इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्रमोशन स्कीम की शुरुआत 1 अप्रैल, 2024 को इलेक्ट्रिक दोपहिया और तिपहिया वाहनों को अपनाने को बढ़ावा देने के लिए की गई थी.इस योजना की घोषणा इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माण पारिस्थितिकी तंत्र के विकास का समर्थन करने के लिए भी की गई थी. इस योजना का लक्ष्य 5,60,789 इलेक्ट्रिक वाहनों को समर्थन देना है, जिनमें से 5,00,080 दोपहिया और 60,709 तिपहिया वाहन है.

Also Read:एमजी ने लॉन्च से पहले टाटा नेक्सन ईवी के प्रतिद्वंद्वी क्लाउड ईवी का टीजर जारी किया

EMPS 2024 मार्च 2024 में हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक वाहन (FAME) II कार्यक्रम के तेजी से अपनाने और विनिर्माण के बाद आया है.जिसके तहत तीन वर्षों में 13.65 लाख दोपहिया वाहनों को सब्सिडी दी गई थी.जब FAME II समाप्त हुआ तो कई EV निर्माताओं की बिक्री में गिरावट देखी गई और अब जब EMPS भी सितंबर में समाप्त हो रहा है.तो हमें भारत में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी इकोसिस्टम के लिए दीर्घकालिक समाधान देखने के लिए इंतज़ार करना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें