Electric Vehicle: इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए आये स्मार्ट रेडियल टायर्स, बढ़ जाएगी रेंज और पावर

टायर कंपनी जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज ने इलेक्ट्रिक बसों, हल्के वाणिज्यिक वाहनों और यात्री कारों के लिए रेडियल टायर की नयी श्रृंखला पेश की. कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने इलेक्ट्रिक वाहनों की विशेष जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रौद्योगिकियों का विकास किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2022 10:29 PM
an image

Electric Vehicle: देश की प्रमुख रेडियल टायर प्रौद्योगिकी कंपनी जेके टायर ने भारत में बसों, ट्रक, एलसीवी और यात्री कारों की सभी श्रेणियों के लिए इलेक्ट्रिक वाहन-विशिष्ट स्मार्ट रेडियल टायर की पूरी रेंज विकसित की है. टायरों को इन-हाउस इंजीनियरों द्वारा इसके अत्याधुनिक वैश्विक प्रौद्योगिकी केंद्र – रघुपति सिंघानिया सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में डिजाइन और विकसित किया गया है.

टायर कंपनी जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज ने इलेक्ट्रिक बसों, हल्के वाणिज्यिक वाहनों और यात्री कारों के लिए रेडियल टायर की नयी श्रृंखला पेश की. कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने इलेक्ट्रिक वाहनों की विशेष जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रौद्योगिकियों का विकास किया है.

Also Read: Top Selling EV: ये हैं भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली Electric Cars, देखें पूरी लिस्ट

ये टायर अन्य बातों के अलावा कम ऊर्जा खपत सुनिश्चित करते हैं जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज के तकनीकी निदेशक वी के मिश्रा ने एक बयान में कहा कि इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) क्षेत्र के विकास के साथ इस खंड के लिए प्रौद्योगिकी का विकास करना कंपनी का मुख्य लक्ष्य है. (इनपुट : भाषा)

Also Read: JLR Electric: 2030 तक Land Rover की बिक्री में 60 प्रतिशत हिस्सा EV का होगा

Exit mobile version