14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

EV Sales: इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की घट गई बिक्री, जानें क्या कहते हैं FADA के आंकड़े

देश में इलेक्ट्रिक यात्री वाहनों यानी पैसेंजर व्हीकल्स (passenger vehicles) की खुदरा बिक्री जनवरी, 2023 में 10.51 प्रतिशत घटकर 3,346 यूनिट रह गई. वाहन डीलर संघों के महासंघ (FADA) ने यह जानकारी दी है. इससे पिछले महीने यानी दिसंबर, 2022 में वाहनों की बिक्री 3,739 इकाई थी.

Electric Vehicles: देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री बढ़ाने की लगातार कोशिश की जा रही है. कई बड़ी कंपनियों की ओर से नये-नये मॉडल्स भारतीय बाजार में लॉन्च किये जा रहे हैं. इसके बावजूद साल के पहले महीने में इलेक्ट्रिक कारों को खरीदने वालों की संख्या कम हो गई. देश में इलेक्ट्रिक यात्री वाहनों यानी पैसेंजर व्हीकल्स (passenger vehicles) की खुदरा बिक्री जनवरी, 2023 में 10.51 प्रतिशत घटकर 3,346 यूनिट रह गई. वाहन डीलर संघों के महासंघ (FADA) ने यह जानकारी दी है. इससे पिछले महीने यानी दिसंबर, 2022 में वाहनों की बिक्री 3,739 इकाई थी.

वाहन कंपनी टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक पीवी बिक्री पिछले महीने 17 प्रतिशत घटकर 2,426 इकाई रही. दिसंबर, 2022 में 2,926 वाहनों की आपूर्ति की गई थी. वहीं, एमजी मोटर की बिक्री भी पिछले महीने के दौरान 12.55 प्रतिशत घटकर 425 इकाई रही. इससे पिछले महीने में यह 486 इकाई रही थी.

Also Read: Car Sales: इस कंपनी ने हिला डाली टाटा और महिंद्रा की जमीन, इस सस्ती कार की हुई जमकर सेल

फाडा के अनुसार, बीवाईडी इंडिया (ByD India) ने पिछले महीने 132 वाहनों की बिक्री की. यह दिसंबर, 2022 में बिके 50 वाहनों से 164 प्रतिशत अधिक है. लक्जरी कार कंपनी बीएमडब्ल्यू इंडिया (BMW India) ने भी जनवरी में 123 कारों की बिक्री की. दिसंबर 2022 में इसने 29 इकाइयां बेची थीं. इसी तरह, हुंदै मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) की इलेक्ट्रिक यात्री वाहनों की बिक्री पिछले महीने बढ़कर 111 इकाई हो गई. इससे पिछले महीने में 91 वाहन बिके थे.

फाडा के आंकड़ों के अनुसार, इलेक्ट्रिक वाणिज्यिक वाहनों (सीवी) की बिक्री भी पिछले महीने प्रभावित रही. यह 23 प्रतिशत घटकर 131 इकाई रही. इससे पिछले महीने में 170 इकाइयां बिकी थीं. दिसंबर, 2022 में 33,949 तिपहिया वाहनों की बिक्री हुई थी.

Also Read: Auto Sales Data: जनवरी में धड़ाधड़ बिकी गाड़ियां, इतनी बढ़ी सेल, FADA का दावा

इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहनों की बिक्री भी इस साल जनवरी में तीन प्रतिशत घटकर 32,911 इकाई पर आ गई. दिसंबर, 2022 में 33,949 तिपहिया वाहनों की बिक्री हुई थी. हालांकि, इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की बिक्री पिछले महीने मामूली बढ़कर 64,363 इकाई रही. दिसंबर 2022 में यह 64,348 इकाइयां रही थी. (भाषा इनपुट के साथ)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें