EV News: सस्ते होंगे इलेक्ट्रिक व्हीकल्स, सरकार ने बढ़ाई सब्सिडी, यहां जानें पूरी डीटेल

Electric Vehicles Subsidy: पेट्रोल-डीजल की आसमान छूती कीमतों के बीच आम लोगों के लिए एक अच्छी खबर है. देश में इलेक्ट्रिक कार-बाइक सहित इलेक्ट्रिक गाड़ियां सस्ती होने वाली हैं. सरकार की तरफ से फेम 2 (FAME II) स्कीम में किये गए बदलाव से यह संभव होगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 13, 2021 5:29 PM
an image

Electric Vehicles Subsidy: पेट्रोल-डीजल की आसमान छूती कीमतों के बीच आम लोगों के लिए एक अच्छी खबर है. देश में इलेक्ट्रिक कार-बाइक सहित इलेक्ट्रिक गाड़ियां सस्ती होने वाली हैं. सरकार की तरफ से फेम 2 (FAME II) स्कीम में किये गए बदलाव से यह संभव होगा. इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स और थ्री-व्हीलर्स और बसों के लिए ग्राहकों को प्रोत्साहित करने के लिए मकसद से सरकार ने यह बदलाव किये हैं.

इलेक्ट्रिक टू व्हीलर की खरीद पर मिलेगी छूट

फेम 2 स्कीम में नये बदलाव के बाद अब इलेक्ट्रिक टू व्हीलर के लिए इंसेंटिव अमाउंट को 10,000 रुपये से बढ़ाकर 15,000 रुपये प्रति किलोवाट कर दिया गया है. इसके अलावा, सरकार ने इलेक्ट्रिक टू व्हीलर के लिए इंसेंटिव अमाउंट फिक्स्ड भी कर दिया है, जो कीमत से 40 प्रतिशत किया गया है. यह अपने पिछली लिमिट 20 प्रतिशत से दोगुना ज्यादा है.

इंसेंटिव अमाउंट बढ़ने से क्या होगा?

फेम 2 में किये गए इस बदलाव के तहत इलेक्ट्रिक वाहन की खरीद पर इंसेंटिव अमाउंट बढ़ने का मतलब है कि 1 किलोवाट की बैटरी वाले इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर पर 15000 रुपये इंसेंटिव मिलेगा. 2 किलोवाट बैटरी वाले टू व्हीलर पर 30,000 रुपये और 3 किलोवाट वाली टू व्हीलर पर 45,000 रुपये का इंसेंटिव मिलेगा. इससे टू व्हीलर की कीमतों में कंपनी के मार्जिन के हिसाब से कमी आयेगी और गाहकों को फायदा होगा.

Also Read: FAME II : सब्सिडी में वृद्धि से बढ़ेगी इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग, जानें आम आदमी को क्या होगा फायदा

Exit mobile version