14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Twitter Logo: ट्विटर से ‘उड़ गई’ नीली चिड़‍िया, कंपनी का नया लोगो बना ‘X’, एलन मस्‍क ने कही यह बात

Twitter Blue Bird Logo Becomes X - टेस्ला और स्पेस-एक्स जैसी कंपनियों के मालिक एलन मस्क ने पिछले साल के अंतिम महीनों में माइक्रो-ब्लॉगिंग कंपनी ट्विटर का अधिग्रहण किया था. उसके बाद से कंपनी में लगातार बड़े बदलाव देखे जा रहे हैं.

Twitter Bird Logo Replaced By X : ट्विटर (Twitter) के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने इस माइक्रो ब्लॉगिंग प्लैटफॉर्म को जब से खरीदा है, तब से ही वह इसमें एक के बाद एक लगातार कई बदलाव करते जा रहे हैं. अब उन्होंने इसका लोगो भी बदल दिया है. जी हां, ट्विटर की आईकॉनिक नीली चिड़िया की विदाई (Twitter Blue Bird Old Logo) हो गई है. ट्विटर पर नये लोगो के रूप में अब एक्स (X) नजर आ रहा है.

रविवार को ही दे दिये थे संकेत

कंपनी के सीईओ एलन मस्क ने सोमवार को इसका ऐलान किया. वैसे इसके संकेत उन्होंने रविवार को ही दे दिये थे. एलन मस्क ने रविवार को एक के बाद एक ट्वीट कर ऐसे संकेत दिये थे कि वे इस प्लैटफॉर्म को रीब्रांड करने की योजना बना रहे हैं. उन्होंने लिखा था, अगर आज रात एक अच्छा एक्स लोगो पोस्ट किया जाता है, तो हम कल इसे दुनिया भर में लाइव कर देंगे. और जल्द ही हम ट्विटर ब्रांड और धीरे-धीरे सभी चिड़ियों (ट्विटर लोगो) को अलविदा कह देंगे.

Also Read: Elon Musk करने जा रहे Twitter की रीब्रांडिंग, बदल जाएगा माइक्रोब्लॉगिंग साइट का नाम, कलर और लोगो

ट्विटर की रीब्रांडिंग कर रहे एलन मस्क

एलन मस्क ने इसके साथ ही टिमटिमाते हुए ‘X’ की डिजाइन शेयर की. इस बारे में ट्विटर स्पेस ऑडियो चैट में जब मस्क से पूछा गया कि क्या ट्विटर लोगो बदल जाएगा, तो उन्होंने ‘हां’ में उत्तर दिया, और कहा कि यह बहुत पहले ही हो जाना चाहिए था. सोमवार को एलन मस्क ने ट्विटर मुख्यालय की एक फोटो शेयर की है, जिसपर लेजर लाइट से X लोगो बनाया गया है. ट्विटर रीब्रांडिंग की दिशा में एलन मस्क ने यह कदम तब उठाया है, जब कुछ दिन पहले ही उन्होंने अपनी नयी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस कंपनी xAI की घोषणा की है.

ट्विटर के नये लोगो से एलन मस्क का खास कनेक्शन

एलन मस्क की ओर से ट्विटर की नीली चिड़िया को गुडबाय कह कर उसे अंग्रेजी के एक्स अल्फाबेट से रीप्लेस करने को लेकर विशेषज्ञों की अपनी राय है. डिस्ट्रीब्यूशन कंसल्टेंसी कंपनी ‘मेटाफोर्स’ के सह-संस्थापक एलन एडम्सन ने कहा कि ‘एक्स’ से जुड़े मस्क के पुराने इतिहास को देखते हुए यह बदलाव आश्चर्यजनक नहीं है. ट्विटर के नये लोगो से एलन मस्क का रिश्ता 23 साल पुराना है. एलन मस्क से इस लोगो के खास जुड़ाव को लेकर चर्चाएं चल रही हैं. एलन मस्क ने अपनी प्रोफाइल फोटो भी अपडेट कर दी है.

Also Read: Twitter Logo पर बोले एलन मस्क, कहा- बर्ड की जगह अब ‘X’ होगा ट्विटर का नया लोगो

मस्क ने 1999 में बनाया ‘एक्स डॉट कॉम’ स्टार्टअप

टेस्ला के अरबपति मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) मस्क ने पिछले साल अक्टूबर में ट्वीट किया था, ट्विटर को खरीदना सभी सेवाएं मुहैया कराने वाली ‘एक्स’ ऐप की दिशा में उठाया गया कदम है. मस्क की रॉकेट कंपनी ‘स्पेस एक्सप्लोरेशन टेक्नोलॉजीज कॉर्प’ को आमतौर पर ‘स्पेसएक्स’ के नाम से जाना जाता है. उन्होंने 1999 में ‘एक्स डॉट कॉम’ नामक एक स्टार्टअप की स्थापना की थी, जो एक ऑनलाइन वित्तीय सेवा कंपनी है. इसे अब पेपाल के नाम से जाना जाता है.

कंपनी में लगातार देखे जा रहे बड़े बदलाव

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टेस्ला और स्पेस-एक्स जैसी कंपनियों के मालिक एलन मस्क ने पिछले साल के अंतिम महीनों में इस माइक्रो-ब्लॉगिंग कंपनी का अधिग्रहण किया था. उसके बाद से कंपनी में लगातार बड़े बदलाव देखे जा रहे हैं. कभी सब्सक्रिप्शन मॉडल लाने की खबर, तो कभी कर्मचारियों को बर्खास्त करने की खबर. हाल ही में मस्क ने ट्विटर पर डेली रीड लिमिट लगा दी थी. इसके बाद से कंपनी को लगातार नुकसान हो रहा है और अब एलन मस्क उसे फिर से खड़ी करने की कोशिश में लगे हुए हैं.

Also Read: Elon Musk के नेतृत्व में Twitter का हाल बेहाल, रेवेन्यू घटा और कर्ज बढ़ा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें