Elon Musk On General Amnesty: Elon Musk और Twitter के बीच हुए सौदे को लगभग 1 महीना हो चुका है. इस 1 महीने के अंतराल में Elon Musk ने Twitter पर कई तरह के बदलाव कर दिए है. बात चाहे टॉप लेवल मैनेजमेंट को काम से हटाने की हो यह फिर कंपनी से आधे कर्मचारियों को निकालने की Elon Musk ने हर तरफ के फैसले लिए हैं. हाल ही में Elon Musk ने Twitter पर सस्पेंड किये गए अकाउंट्स बहाल करना शुरू किया है. कुछ ही दिनों पहले उन्होंने Twitter पर लगभग 22 महीनों से सस्पेंड रह चुके Donald Trump के अकाउंट की बहाली की है. बहाली का सिलसिला यही नहीं रुका है, अब Elon Musk Twitter पर सस्पेंड किये गए कुछ अन्य अकाउंट्स को भी दोबारा बहाल करने की तैयारी कर रहे हैं.
हाल ही में Elon Musk ने Twitter पर सस्पेंड किये गए अकाउंट्स को फिर से बहाल करने को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. इस बयान में उन्होंने सामान्य माफी ‘General Amnesty’ की बात कही है. सामान्य माफी के लिए Elon Musk ने Twitter पर मौजूद जनता से एक वोटिंग के जरिये उनकी राय भी ली. बता दें ये सामान्य माफी की प्रक्रिया अगले हफ्ते से शुरू होगी.
Also Read: Donald Trump की दोबारा Twitter पर एंट्री, Elon Musk ने बताई अकाउंट रिस्टोर करने की वजह
Elon Musk ने सामान्य माफी को लेकर जनता से पूछा था कि- “क्या ट्विटर को निलंबित खातों के लिए सामान्य माफी की पेशकश करनी चाहिए, बशर्ते कि उन्होंने कानून नहीं तोड़ा हो या गंभीर स्पैम में लिप्त नहीं हों?” Twitter पर Elon Musk के तरफ से जारी किये गए पोल में 30 लाख से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया. इस पोल में Elon Musk ने जनता से पूछा था कि क्या Twitter पर सस्पेंड किये गए अकाउंट्स के लिए सामान्य माफी जारी की जानी चाहिए. उनके इस सवाल पर 72.4 प्रतिशत यूजर्स ने हामी भरी जबकि, सामान्य माफी को लेकर 27.6 प्रतिशत यूजर्स ने असहमति जताई. पोल के रिजल्ट्स आ जाने के बाद Elon Musk ने अपने Twitter हैंडल पर “Vox Populi, Vox Dei” लिखकर शेयर किया. बता दें यह एक लैटिन मुहावरा है जिसका मतलब है कि- “जनता की आवाज ही ईश्वर की आवाज है”.