12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Elon Musk ने Nicole Shanahan के साथ अफेयर की खबरों को बताया गलत, कही ये बड़ी बात

Elon Musk ने अपने और Nicole Shanahan के बीच अफेयर की खबरों को गलत बताया. उन्होंने सफाई देते हुए अपने पर्सनल लाइफ से जुड़ी कई बातों का खुलासा भी किया.

Elon Musk Affair With Nicole Shanahan: Elon Musk बीते कुछ समय से चर्चा का विषय बने हुए हैं. हाल ही में Elon अपन और Twitter के बीच डील कैंसिल ओने को लेकर चर्चा में थे और अब उनके और Google को-फाउंडर की पत्नी के साथ अफेयर की ख़बरों ने जनता का ध्यान उनके तरफ आकर्षित किया है. आपको बता दें अफेयर की खबरों के आने के बाद Elon Musk ने इन सभी बातों को गलत करार दिया है. उनका कहना है कि उनके और Nicole के बीच किसी भी तरह के रिश्ते नहीं है.

Sergey Brin को बताया अपना दोस्त

Elon Musk और Nicole Shanahan के बीच लगातार आ रही अफेयर्स की खबरों को उन्होंने पूरी तरह से बकवास बताया। आगे उन्होंने Google के को-फाउंडर Sergey Brin के बारे में बताते हुए कहा कि- “Sergey मेरे काफी अच्छे दोस्त हैं और कल रात एक ही पार्टी में साथ भी थे”. उन्होंने अपने और Nicole के बीच अफेयर्स की खबरों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि- बीते तीन सालों में मेरी मुलाकात Nicole से 2 ही बार हुई है और हम दोनों के बीच वैसा कोई भी रिश्ता नहीं है. ये सभी जानकारी उन्होंने एक ट्वीट के माध्यम से दी है

Also Read: Elon Mask Affair: Google के को-फाउंडर Sergey Brin की पत्नी से भी रहे हैं Elon Musk के रिश्ते !
September 2021 के बाद से अफेयर का दावा

रिपोर्ट्स की मानें तो Elon और Nicole की बीच अफेयर की शुरुआत, सितम्बर 2021 में उनके और उनकी पार्टनर Grimes के ब्रेकअप के बाद शुरू हुई है. लेकिन, Elon ने इन सभी बातों का खंडन करते हुए अपने बचाव में कहा कि- ” मैनें सालों से किसी के भी साथ सम्बन्ध नहीं बनाए हैं और आगे अपनी बातों को साबित करने के लिए उन्होंने अपनी और Sergey की एक तस्वीर भी पेश की. इस तस्वीर को दिखाते हुए उन्होंने कहा कि Sergey मेरे काफी अच्छे दोस्त हैं और यह तस्वीर हाल ही में खींची गयी है.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें