Elon Musk ने बतायी Twitter की कमाई घटने की वजह

Elon Musk ने हाल ही में अपने बयान में Twitter की कमायी घटने के पीछे की मुख्य वजह बताई है. उन्होंने इस साथ ही कंपनी में कई तरह के बड़े बदलाव भी कर दिए हैं. इनमें मुख्य तौर पर ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन चार्ज और कर्मचारियों के छंटनी जैसे बदलाव किये गए हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2022 1:42 PM

Elon Musk Twitter News: एलन मस्क और ट्विटर के बीच लम्बे समय से चल रहा विवाद आखिरकार पिछले हफ्ते समाप्त हुआ. Elon Musk ने Twitter को 44 बिलियन डॉलर्स में खरीदा. माइक्रोब्लॉगिंग प्लैटफॉर्म को खरीदने के बाद Musk ने इसमें कई तरह के बाद बदलाव कर दिए हैं. बता दें Elon Musk ने सबसे पहले कंपनी के ऊंचे पद पर काम कर रहे कर्मचारियों को कंपनी से बाहर निकाला उसके बाद ही उन्होंने प्लैटफॉर्म पर ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन के लिए 8 डॉलर की राशि भी लेनी शुरु कर दी. इन सभी बदलावों के बीच Elon Musk ने एक बयान दिया है जिसमें उन्होंने Twitter के कमायी घटने के पीछे की मुख्य वजह का खुलासा किया है.

Twitter ने वैश्विक स्तर पर कार्यबल में की कमी

Twitter ने वैश्विक स्तर पर कार्यबल में कमी करने की योजना के तहत भारत में अपने ज्यादातर कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है इस छंटनी से पहले भारत में कंपनी के 200 से अधिक कर्मचारी काम रहे थे. दुनिया के सबसे धनी कारोबारी Elon Musk ने पिछले हफ्ते ट्विटर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) पराग अग्रवाल (Parag Agrawal) के साथ ही मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) और कुछ अन्य शीर्ष अधिकारियों को निकाल दिया था.

एक्टिविस्ट को ठहराया जिम्मेदार

इस बीच, मस्क ने कंपनी की आय में कमी के लिए ‘एक्टिविस्ट’ को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने ट्वीट किया- एक्टिविस्ट समूह ने विज्ञापनदाताओं पर भारी दबाव बनाया, जिससे ट्विटर की आय में भारी कमी हुई. यहां तक कि सामग्री की निगरानी से भी कुछ नहीं बदला. हमने एक्टिविस्ट को खुद करने के लिए सबकुछ किया. वे अमेरिका में अभिव्यकित की आजादी को कुचलने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने 44 अरब डॉलर में ट्विटर का अधिग्रहण करने के तुरंत बाद ऐसा किया.

शीर्ष प्रबंधन के कई लोगों ने दिया इस्तीफा

इस बीच, शीर्ष प्रबंधन के कई लोगों ने इस्तीफा दे दिया. मस्क ने अब कंपनी के वैश्विक कार्यबल को कम करने के लिए बड़े पैमाने पर छंटनी शुरू की है. सूत्रों ने कहा कि इंजीनियरिंग, बिक्री तथा विपणन और संचार टीमों में छंटनी की गई है. हालांकि, यह अभी स्पष्ट नहीं है कि भारत में नौकरी से निकाले गए कर्मचारियों को क्षतिपूर्ति के तौर पर कितना भुगतान किया गया है. सूत्रों ने कहा कि भारत में पूरे विपणन और संचार विभाग को बर्खास्त कर दिया गया है.

सूत्र ने कही ये बात

ट्विटर इंडिया के एक कर्मचारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया- छंटनी शुरू हो गई है. मेरे कुछ सहयोगियों को इस बारे में ईमेल से सूचना मिली है. एक अन्य सूत्र ने कहा कि छंटनी ने भारतीय टीम के ‘महत्वपूर्ण हिस्से’ को प्रभावित किया है. हालांकि, अभी छंटनी का पूरा ब्योरा नहीं मिला है.

मस्क के ट्विटर के अधिग्रहण से पहले की थी चर्चा

ट्विटर इंडिया ने इस संबंध में ईमेल के जरिये किए गए सवालों का जवाब खबर लिखे जाने तक नहीं दिया था. मस्क के ट्विटर के अधिग्रहण से पहले ही इस तरह की चर्चा थी कि वह सोशल मीडिया कंपनी में कर्मचारियों की संख्या में कटौती करेंगे. कुछ खबरों में तो यहां तक कहा गया है कि वह कर्मचारियों की संख्या में 75 प्रतिशत तक कमी करेंगे. (भाषा इनपुट के साथ)

Next Article

Exit mobile version