14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Twitter New Rules: एलन मस्क ने तय की ट्विटर पर पोस्ट पढ़ने की डेली लिमिट, कहा- लूटा जा रहा हमारा डेटा

Elon Musk On Twitter Data Scrapping - ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने कहा है कि 'डेटा स्क्रैपिंग' के कारण यह कठोर कार्रवाई जरूरी थी. हालांकि, मस्क ने इसे एक अस्थायी आपातकालीन उपाय बताया है.

Twitter Daily Tweet Read Limits : ट्विटर पर अगर आपका अकाउंट नहीं है, तो आप इस प्लैटफॉर्म पर ब्राउजिंग नहीं कर पाएंगे. ट्वीट्स देखने के लिए आपको पहले एक अकाउंट बनाना होगा. ट्विटर के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने कहा है कि ‘डेटा स्क्रैपिंग’ (Twitter Data Scrapping) के कारण यह कठोर कार्रवाई जरूरी थी. हालांकि, मस्क ने इसे एक अस्थायी आपातकालीन उपाय बताया है.

एक दिन में 600 ट्वीट देखने की सीमा तय

सोशल मीडिया मंच ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने इसके अलावा एक और नियम बनाया है. ज्यादातर यूजर्स के लिए एक दिन में 600 ट्वीट ही देखने की सीमा तय कर दी गई है, जिसके बाद हजारों उपयोगकर्ताओं ने ट्वीट पढ़ने में दिक्कत होने की शनिवार को शिकायत की. मस्क ने इस कदम को माइक्रो ब्लॉगिंग साइट से संभावित रूप से कीमती डेटा चोरी करने से रोकने की कवायद बताया.

Also Read: Twitter पर लगा 50 लाख रुपये का जुर्माना, तो IT मंत्री ने कही यह बात

असर दिखना शुरू हो गया

माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट पर शनिवार सुबह से ही इस कदम का असर दिखना शुरू हो गया जिससे एक वक्त में 7,500 से अधिक लोगों ने सोशल मीडिया सेवा के इस्तेमाल को लेकर शिकायत की. इसे लेकर दुनिया के कई हिस्सों में ‘ट्विटरडाउन’ हैशटैग ट्रेंड करता रहा. इससे एक दिन पहले ट्विटर ने ट्वीट पढ़ने और प्रोफाइल देखने के लिए माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर लॉगइन करने की अनिवार्यता लागू कर दी थी.

हमारा डेटा को चुराया जा रहा

एलन मस्क ने शुक्रवार को ट्वीट करके नयी पाबंदियों को अस्थायी कदम बताया. उन्होंने कहा, हमारे डेटा को चुराया जा रहा था जिससे सामान्य उपयोगकर्ताओं के लिए सेवा की गुणवत्ता में कमी आ रही थी. उन्होंने शनिवार को ट्वीट करके घोषणा की कि असत्यापित खाते के उपयोगकर्ता अस्थायी रूप से हर दिन 600 पोस्ट ही पढ़ पाएंगे जबकि सत्यापित खाते के उपयोगकर्ता हर दिन 6,000 पोस्ट पढ़ पाएंगे.

Also Read: Twitter पर 1 अरब से अधिक बार देखा गया यह ट्वीट, आखिर ऐसा क्या है इसमें?

ट्विटर के कदम का असर

ट्विटर का यह कदम उलटा पड़ सकता है क्योंकि अगर ट्वीट सार्वजनिक रूप से सुलभ नहीं हैं, तो सर्च इंजन एल्गोरिदम ट्विटर की सामग्री का रैंक कम कर सकते हैं. गौरतलब है कि मस्क ने इस साल की शुरुआत में ट्विटर का राजस्व बढ़ाने के लिए सत्यापित खातों पर आठ अमेरिकी डॉलर प्रति महीने का शुल्क लगाया था और लागत में कटौती के लिए तीन चौथाई कर्मचारियों की छंटनी कर दी थी.(इनपुट भाषा से साभार)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें