19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Elon Mask Affair: Google के को-फाउंडर Sergey Brin की पत्नी से भी रहे हैं Elon Musk के रिश्ते !

Elon Mask Affair: हाल ही में एक खबर आयी है जिसमे Elon Musk और Google के को-फाउंडर Sergey Brin के पत्नी Nicole Shanahan के बीच अफेयर की खबरें सामने आ रही है.

Elon Musk Affair With Nicole Shanahan: बीते कुछ समय से Tesla के को-फाउंडर अलग अलग कारणों से चर्चा का विषय बने हुए हैं. कुछ दिनों पहले वे अचानक से लाइमलाइट में आ गए. आप सभी जानते ही होंगे कि करीब 1 महीने पहले उन्होंने Twitter के साथ अपनी डील कैंसिल की और उसके बाद Twitter ने उनपर मुकदमा भी दायर कर दिया. अब हाल ही में एक खबर आयी है जिसमे Elon Musk और Google के को-फाउंडर के पत्नी Nicole Shanahan के बीच अफेयर की खबरें सामने आ रही है.

Sergey Brin दे चुके है तलाक की अर्जी

Sergey Brin Google के को-फाउंडर हैं. उनके कुल संपत्ति पर नजर डालें तो वर 95 बिलियन डॉलर्स के मालिक हैं. जब Elon Musk और Brin की पत्नी के अफेयर की खबरें फैलने लगी तब उन्होंने अपनी सफाई देते हेउ बताया कि उन्होंने अपनी पत्नी से तलाक लेने के लिए जनवरी के महीने में ही अर्जी डाल दी है. तलाक लेने का फैसला उन्होंने अफेयर की खबरें सुनने के बाद लिया.

Sergey Brin और Elon Musk कभी हुआ करते थे दोस्त

Sergey Brin और Elon Musk के बीच दोस्ती काफी पहले थी. आपको बता दें साल 2008 में Sergey Brin ने Elon Musk की इलेक्ट्रिक कार कंपनी Tesla को डूबने से बचाया था. रिपोर्ट्स की मानें तो Elon Musk और Sergey Brin की दोस्ती काफी पुरानी है. Elon काफी लम्बे समय तक Brin के सिलिकन वैली वाले घर पर आना जाना भी करते रहे हैं. Elon और Nicole Shanahan के बीच यह अफेयर पिछले साल ही शुरू हुआ है. इसके बाद Brin और Nicole अलग रहने लगे.

Elon Musk के जुड़वा बच्चों का भी हुआ खुलासा

रविवार को एक रिपोर्ट सामने आयी जिसमे पता चला कि Elon Musk के जुड़वा बच्चों का खुलासा हुआ है. ख़बरों की मानें तो ये बच्चे उनके और उनके ही साथ काम करने वाली महिला कर्मचारी शिवोन जिलिस के हैं. शिवोन जिलिस की बात करें तो यह Elon Musk के साथ ब्रेन चिप बनाने वाले स्‍टार्टअप न्‍यूरालिंक प्रोजेक्ट से जुड़ी हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें