22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कौन हैं Elon Musk के नाम से मजेदार ट्वीट करने वाले Ian Woolford? हिंदी भाषा से है खास रिश्ता

बीते दिनों ट्विटर पर Elon Musk के नाम से कई तरह के मजेदार ट्वीट्स किये जा रहे थे. खास बात यह थी कि जो भी ट्वीट्स किये जा रहे थे वे अंग्रेजी में न हो कर हिंदी और भोजपुरी में थे. शुरूआत में लगा कि यह Elon Musk का ही अकॉउंट है लेकिन, बाद में पता चला यह Elon Musk के नाम पर बनाया गया एक नकली अकाउंट है.

Ian Woolford Funny Hindi Tweets: एलन मस्क ने करीबन एक हफ्ते पहले अपने ट्विटर सौदे को पूरा किया. ट्विटर सौदे को पूरा करने के बाद उन्होंने कंपनी की पॉलिसी में कई तरह के बदलाव करने शुरू किये. चीजें काफी तेजी से बदल रही थी और उसी बीच Twitter पर एक ट्वीट वायरल हुआ जिसमें Elon Musk के नाम पर एक ट्वीट दिखाई दे रहा था. इस ट्वीट में Elon Musk ने ” ट्विटर तेरे टुकड़े होंगे” गैंग को भी $8 डॉलर देने होंगे” लिखा था. ट्वीट्स का सिलसिला इसी ट्वीट के साथ खत्म नहीं हुआ, आगे चलकर कुछ ही समय के अंदर Elon Musk के नाम से प्लेटफॉर्म पर “कमरिया करे लपालप, कि लॉलीपॉप लागेलु ” और “बड़े-बड़े देशों में ऐसे छोटी-छोटी बातें होती रहती है… है ना?” जैसे ट्वीट्स भी वायरल होने लगे. जब यह ट्वीट्स वायरल हुए तब सभी को लगा कि यह अकाउंट Elon Musk का ही है लेकिन, कुछ देर के बाद पता चला कि यह अकाउंट Elon Musk का नहीं है बल्कि, Ian Woolford का है. आखिर कौन हैं Ian Woolford चलिए जानते हैं.

कौन हैं Ian Woolford?

अगर आप Ian Woolford के बारे में जानना चाहते हैं तो बता दें यह ऑस्ट्रेलिया के जानें माने ला ट्रोब यूनिवर्सिटी में हिंदी के प्रोफेसर हैं. केवल यही नहीं, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया इंडिया इंस्टीट्यूट और एशिया लिटेरसी एबेंसडर में फेलोशिपभी किया है. हिंदी भाषा में दिलचस्पी रखने वाले Ian Woolford ने हिंदी साहित्य में पीएचडी भी किया है. जानकारी के लिए बता दें Ian Woolford ने केवल हिंदी में ही नहीं बल्कि, कई उत्तर भारतीय भाषाओं जैसे कि मैथिली, अंगिका, भोजपुरी और नेपाली के बारे में अच्छा खासा ज्ञान रखते हैं.

Undefined
कौन हैं elon musk के नाम से मजेदार ट्वीट करने वाले ian woolford? हिंदी भाषा से है खास रिश्ता 2
Ian Woolford हिंदी प्रेम को लेकर काफी प्रसिद्ध

Ian Woolford को Twitter पर उनके हिंदी के प्रति प्रेम और ट्वीट्स की वजह से काफी लोकप्रियता मिलती है. वे हिंदी के साथ ही भोजपुरी भाषा का भी अच्छी तरह ज्ञान रखते हैं. Ian Woolford अक्सर ट्विटर पर हिंदी साहित्य से जुड़े लेखकों, कवियों और किताबों से जुड़े पोस्ट करते रहते हैं. बता दें ट्विटर पर Ian Woolford के तकरीबन 98 हजार फॉलोवर्स मौजूद हैं.

Ian Woolford का भारत से भी है रिश्ता

हिंदी प्रोफेसर Ian Woolford ने अपने जीवन का एक काफी लम्बा समय भारत में बिताया है. वे इस समय हिंदी के प्रसिद्ध लेखक फणीश्वरनाथ रेणु पर आधारित ‘रेणु विलेज: हिंदी लिटरेचर एंड नॉर्थ इंडियन ओरल ट्रेडिशन’ नाम की एक किताब पर काम कर रहे हैं. इस किताब में आपको उत्तर भारत में चल रहे फील्डवर्क के बारे में काफी कुछ जानने को मिलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें