19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Elon Musk ने Twitter पॉलिसी में किया बदलाव, कहा- ट्विटर पर नफरत फैलाने वालों पर लगायी जाएगी लगाम

Elon Musk ने हाल ही Twitter के पॉलिसी में बदलाव करने का ऐलान किया है. इन बदलावों के बाद माइक्रो ब्लॉगिंग प्लैटफॉर्म पर नफरत या नेगेटिविटी फैलाने वालों पर लगाम लगाई जा सकेगी. चलिए ट्विटर के इस नये पॉलिसी के बारे में विस्तार से जानते हैं.

Elon Musk on New Twitter Policy: एलन मस्क और ट्विटर के बीच हुए सौदे को लगभग 3 हफ्ते से ज्यादा समय हो चुका है. इन तीन हफ्तों के दौरान कंपनी में कई तरह के बदलाव किये गए. बात चाहे छंटनी की हो या फिर सब्सक्रिप्शन चार्जेस की, माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर हर तरह के बदलाव देखने को मिले हैं. हाल ही में Twitter के नये मालिक Elon Musk ने प्लैटफॉर्म के पॉलिसी में बदलाव करते हुए नयी पोलिसी जोड़ने की बात कही है. इस पॉलिसी के वजह से अगर कोई भी यूजर प्लैटफॉर्म पर नफरत या फिर नेगेटिविटी को बढ़ावा देगा तो उसपर लगाम लगाया जा सकेगा. चलिए Twitter के इस नये पॉलिसी के बारे में विस्तार से जानते हैं.

Twitter की नयी पॉलिसी लगाएगी लगाम

Twitter पर नयी पॉलिसी लागू किये जाने के बाद अब प्लैटफॉर्म न ही नेगेटिव कंटेंट को बढ़ावा देगा और न ही नफरत फैलाने वाले ट्वीट्स को. Elon Musk ने आगे इस पॉलिसी के बारे में बताते हुए कहा कि यह पॉलिसी यूजर्स को बोलने की आजादी जरूर देता है लेकिन, पहुंच की आजादी नहीं देता है. अगर कोई भी यूजर प्लैटफॉर्म का इस्तेमाल नेगेटिव ट्वीट्स और नफरत भरे कंटेंट को शेयर करने के लिए करेगा तो कार्यवाही के तौर पर कंपनी उसके अकाउंट को डीमोनेटाइज कर देगी. केवल यही नहीं इस तरह की किसी भी हरकत को बढ़ावा देने वाले उन पर्टिकुलर ट्वीट्स के रिवेन्यू पर भी रोक लगा दी जाएगी.

Also Read: Elon Musk ने Twitter मैनेजर्स को दी चेतावनी, कहा- अपनी जिम्मेदारी पर दें वर्क फ्रॉम होम की सुविधा
Elon Musk ने इन अकाउंट्स को किया बहाल

Elon Musk ने हाल ही में एक ट्वीट शेयर किया है जिसमें उन्होंने प्लैटफॉर्म पर काफी पहले बैन किये गए अकाउंट्स को फिर से बहाल करने की जानकारी दी है. इस ट्वीट में उन्होंने बताया कि हमने इस प्लैटफॉर्म से कैथी ग्रिफिन, बेबीलोन बी और जॉर्डन पीटरसन के अकॉउंट को फिर से बहाल कर दिया है. लेकिन हमने अभी तक अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के ट्विटर अकाउंट को बहाल करने को लेकर किसी भी तरह का फैसला नहीं लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें