22.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Elon Musk Twitter Deal: फेडरल इन्वेस्टीगेशन के दायरे में एलन मस्क, जानें क्या है मामला

बीते कुछ महीनों से एलन मस्क और ट्विटर के बीच काफी तनाव पूर्ण माहौल बना हुआ है. सिलसिला तक शुरू हुआ जब एलन मस्क ने अपने और ट्विटर के बीच किये गए डील को तोड़ने की बात कही. Twitter ने हाल ही में जानकारी दी कि Elon Musk फेडरल इन्वेस्टीगेशन के दायरे में आ चुके हैं.

Elon Musk Under Federal Investigation: बीते कई महीनों से Elon Musk और Twitter के बीच काफी रिश्ते काफी बिगड़ते नजर आये हैं. यह झड़प तब शुरू हुई जब Elon Musk ने Twitter के किये गए 44 बिलियन डॉलर के डील को कैंसिल करने की बात कही. समय के साथ बात भी आगे बढ़ी और दोनों ही पक्षों ने मामले को कोर्ट के सामने पेश कर दिया. जानकारी के लिए बता दें Elon Musk और Twitter के बीच की गयी यह डील अभी तक किसी नतीजे तक नहीं पहुंच सकी है. हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आयी है जिसमे पता चला है कि Elon Musk Twitter के साथ अपने 44 बिलियन के डील की वजह से फेडरल इन्वेस्टीगेशन के दायरे में आ चुके हैं. चलिए जानते हैं आखिर क्या है मामला.

रिपोर्ट में सामने आयी यह बात

सोशल मीडिया कंपनी Twitter ने जानकारी देते हुए अपने एक अदालती फाइलिंग में कहा कि- Elon Musk Twitter के साथ अपने 44 बिलियन डॉलर डील से फेडरल इन्वेस्टीगेशन के दायरे में आ चुके हैं और इस मामले में Elon Musk की जांच भी की जा रही है. कंपनी द्वारा पेश की गयी फाइलिंग में यह तो बताया गया है कि Elon Musk फेडरल इन्वेस्टीगेशन के दायरे में हैं. लेकिन, इस बात का जिक्र नहीं किया गया है कि आखिर उनपर यह जांच किस आधार पर किया जा रहा है.

Twitter और Elon Musk ने लगाए एक दूसरे पर आरोप 

सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म Twitter ने Elon Musk पर बीते कई महीनों में तरह-तरह के आरोप लगाए हैं. Elon Musk ने भी इसके जवाब में कंपनी पर राज छुपाने के आरोप लगाए हैं. मामला कोर्ट के सामने पेश किये जाने पर कोर्ट ने Twitter को Elon Musk के सामने सभी सही दस्तावेज पेश करने के आदेश दिए थे. इसपर Twitter ने कहा कि कोर्ट के आदेश के बाद हमने Elon Musk के सामने सभी तरह के दस्तवेसज पेश कर दिए थे. जानकारी के लिए बता दें Twitter के द्वारा पेश किये गए दस्तावेजों पर Elon Musk के अटॉर्नी Alex Spiro ने उन्हें गलत बताते हुए ये भी कहा कि Twitter की तरफ से कोर्ट के सामने पेश किया गया दस्तावेज मामले को अलग दिशा में मोड़ने की एक कोशिश है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें