Elon Musk Twitter Update: एलन मस्क ने कुछ ही समय पहले ट्विटर को 44 बिलियन डॉलर्स में खरीदा है. Twitter को खरीदने के बाद उन्होंने प्लैटफॉर्म में कई तरह के बड़े बदलाव भी किये. सबसे पहले उन्होंने कंपनी में काम कर रहे टॉप लेवल कर्मचारियों को कंपनी से बर्खास्त किया, उसके बाद उन्होंने ब्लू टिक वाले अकाउंट्स या फिर वेरिफाइड अकाउंट्स से 8 डॉलर प्रतिमाह चार्ज करने की बात कही. लेकिन, सिलसिला यही नहीं रुका अब उन्होंने प्लैटफॉर्म से जुड़ा एक ऐसा ऐलान किया है जिससे पैरोडी अकाउंट्स और नाम बदल कर अकाउंट का इस्तेमाल करने वालों के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है.
Elon Musk ने सोमवार की सुबह अपने Twitter हैंडल पर तीन ट्वीट्स शेयर किये. उन ट्वीट्स में इन्होने ट्विटर अकाउंट्स ससपेंड किये जाने की बात कही. उन्होंने अपने ट्वीट के माध्यम से बताया कि अब प्लैटफॉर्म से उन सभी अकाउंट्स को हटा दिया जाएगा जिन्होंने प्लैटफॉर्म पर अपना नाम बदला हो या फिर अपनी पहचान छुपाई हो. केवल यही नहीं, शिकंजा उन अकाउंट्स पर भी कसा जा रहा है जो कि पैरोडी अकॉउंट की श्रेणी में आते हैं. पैरोडी अकाउंट्स के बारे में बात करते हुए Elon Musk ने बताया कि जो भी यूजर्स अकाउंट का इस्तेमाल पैरोडी अकाउंट की तरह करेंगे उन्हें अपने प्रोफाइल पर पैरोडी अकाउंट लिख कर रखना होगा. अगर उन्होंने ऐसा नहीं किया तो उनका अकाउंट सस्पेंड कर दिया जाएगा.
Also Read: नकली Elon Musk बनकर ट्वीट करने वाले Ian Woolford का अकाउंट सस्पेंड
Twitter ने कुछ ही समय पहले Ian Woolford का अकाउंट भी प्लैटफॉर्म पर ससपेंड कर दिया है. दरअसल इन्होने, Twitter पर Elon Musk के नाम का इस्तेमाल करते हुए हिंदी और भोजपुरी में ट्वीट करना शुरू कर दिया था. शुरूआती दौर में सभी ने सोचा कि यह Elon Musk का अकाउंट ही है लेकिन, बाद में पता चला कि यह अकाउंट उनका नहीं है बल्कि ऑस्ट्रेलिया के एक हिंदी प्रोफेसर Ian Woolford का है. सच्चाई का पता चलने के बाद Elon Musk ने Twitter से Woolford का अकाउंट सस्पेंड कर दिए है.