30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Twitter के CEO Parag Agrawal को Elon Musk ने भेजा वार्निंग टेक्स्ट मैसेज, आखिर क्या है मामला?

आये दिन Twitter और Elon Musk के बीच हुए इस डील से जुड़ी नयी ख़बरें सामने आ रही हैं. इसी बीच खबर यह भी आ रही है कि Tesla और SpaceX के मालिक Elon Musk ने Twitter के CEO Parag Agrawal को टेक्स्ट के जरिये वार्निंग भेज दिया है.

Elon Musk Sent Warning Text To Parag Agrawal: Elon Musk और Twitter के बीच फिलहाल कुछ समय में तनाव खूब बढ़ गया है. दरअसल यह तनाव Elon Musk के डील कैंसिल करने के बाद से शुरू हुआ है. डील के कैंसिल होने के बाद Twitter ने Elon Musk के खिलाफ कोर्ट में मुकदमा भी दायर कर दिया है. अब इसके आगे कोर्ट क्या फैसला लेगी यह देखने वाली बात होगी. आपको बता दें हाल ही में एक खबर सामने आयी है जिससे पता चलता है कि डील के कैंसिल होने से कुछ दिनों पहले 28 जून को Elon Musk ने Twitter के CEO Parag Agrawal को टेक्स्ट मैसेज के जरिये वार्निंग दी थी. इस वार्निंग मैसेज में उन्होंने लिखा था कि ” कंपनी के लॉयर्स उनके लिए मुसीबत खड़ी करना चाहते हैं” आखिर ऐसा क्या हुआ था की Elon Musk को इस टेक्स्ट मैसेज का सहारा लेना पड़ा.

क्या था Elon Musk के टेक्स्ट में

Elon Musk के द्वारा Twitter की CEO Parag Agrawal को भेजे गए मैसेज में उन्होंने लिखा था ” कंपनी के लॉयर्स किसी कन्वर्सेशन की मदद लेकर उनके लिए मुसीबत खड़ी करना चाहते हैं, और इसे जल्द रोका जाना चाहिए” यह टेक्स्ट Elon Musk ने 28 जून को किया था. जैसा कि आप सभी जानते ही होंगे कि Twitter ने कुछ ही दिनों पहले Elon Musk के खिलाफ डील तोड़ने के मामले में कोर्ट में मुकदमा भी दायर कर दिया है.

इस वजह से हुई डील कैंसिल

रिपोर्ट्स की मानें तो Elon Musk और Twitter के बीच यह डील 44 बिलियन डॉलर्स में तय की गयी थी. Elon Musk ने Twitter के प्रति शेयर की कीमत 54.20 USD देने पर अपनी हामी भी भरी थी. इस डील को करते समय Elon Musk ने Twitter पर मौजूद स्पैम अकाउंट्स की जानकारी कंपनी से मांगी थी. इसपर Twitter ने उन्हें कोई पुख्ता जवाब नहीं दिया था. Twitter का कहना था कि प्लैटफॉर्म पर 5 प्रतिशत से भी कम स्पैम अकाउंट मौजूद हैं. जबकि, Elon Musk को Twitter के आंकड़ों पर भरोसा नहीं था. Elon Musk ने जून के महीन में ही Twitter पर आरोप भी लगाया था कि कंपनी उन्हें स्पैम एकाउंट्स से जुड़ी सही जानकारी नहीं दे रही है. Twitter के तरफ से सही आंकड़े नहीं पेश किये जाने के वजह से ही Elon Musk ने इस डील को तोड़ने की बात भी कही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें