Twitter News : खर्च में कटौती के लिए एलन मस्क ने भारत में उठाया ये कदम

Twitter News : ट्विटर ने वैश्विक स्तर पर कार्यबल में कमी करने की योजना के तहत भारत में अपने ज्यादातर कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है. अब जो खबर सामने आ रही है उसके अनुसार ट्विटर ने दिल्ली और मुंबई स्थित अपने कार्यालय बंद कर दिये हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2023 3:16 PM

Twitter News : ट्विटर अपने खर्च में कटौती करने के लिए कई कदम उठा रहा है. छंटनी और लागत में भारी कटौती की कवायद को आगे बढ़ाते हुए ट्विटर ने दिल्ली और मुंबई स्थित अपने कार्यालय बंद कर दिये हैं. सूत्रों की मानें तो यहां जो कर्मचारी कार्यरत थे उन्हें अब घर से काम करने के लिए कहा गया है. यानी इन दो शहरों में ट्विटर के कर्मचारी अब वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं. सूत्रों ने कहा कि ट्विटर के बेंगलुरु कार्यालय में मुख्य रूप से इंजीनियरिंग कर्मचारी काम कर रहे हैं.

दिल्ली और मुंबई के कार्यालय कुछ सप्ताह पहले बंद हो गये

मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने कहा कि दिल्ली और मुंबई के कार्यालय कुछ सप्ताह पहले बंद हो गये थे और इनके कर्मचारी अब घर से काम कर रहे हैं. इस कदम से प्रभावित कर्मचारियों की संख्या का तत्काल पता नहीं चल सका है. इस बारे में ट्विटर को ईमेल से भेजे गये सवालों का खबर लिखे जाने तक कोई जवाब नहीं आया था.

कंपनी को हर दिन लाखों डॉलर का नुकसान

ट्विटर के नये मालिक उद्योगपति एलन मस्क ने इससे पहले कहा था कि कंपनी को हर दिन लाखों डॉलर का नुकसान हो रहा है और ऐसे में उनके पास छंटनी तथा लागत में कटौती के अलावा कोई विकल्प ही नहीं बचा था. मस्क ने 44 अरब डॉलर में ट्विटर का अधिग्रहण करने के बाद बड़े पैमाने पर छंटनी शुरू की है.

Also Read: मुश्किल में एलन मस्क! अमेरिका और ब्रिटेन में ट्विटर के खिलाफ मुकदमे, जानें क्या है पूरा मामला

कंपनी ने ज्यादातर कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया

ट्विटर ने वैश्विक स्तर पर कार्यबल में कमी करने की योजना के तहत भारत में अपने ज्यादातर कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है. इस छंटनी से पहले भारत में कंपनी के 200 से अधिक कर्मचारी काम रहे थे.

भाषा इनपुट के साथ

Next Article

Exit mobile version