Elon Musk Starlink Internet: अगर आपने Elon Musk के Starlink इंटरनेट की सर्विस अपने घर पर ले रखी है तो यह खबर आपके लिए जानना बेहद ही जरुरी है. हाल ही में Elon ने अपने स्टरलिंक इंटरनेट यूजर्स के लिए एक ऐसी बात कही है जिसे सुनकर शायद यूजर्स को अच्छा न लगे. बता दें Elon Musk ने कई यूजर्स के लिए इंटरनेट स्पीड को घटा देने की बात कही है. Starlink की स्पीड केवल उन यूजर्स के लिए घटाई जाएगी को कि इंटरनेट का इस्तेमाल काफी ज्यादा करते है और इसका इस्तेमाल बड़े से बड़े फाइल को डाउनलोड करने के लिए करते हैं. स्पीड के घटने की वजह से आपका इंटरनेट इस्तेमाल करने का एक्सपीरियंस पूरी तरह से बदल जाने वाला है.
एक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने फेयर यूज पॉलिसी के तहत ये बदलाव किये हैं. साथ ही यह नियम केवल उन्ही यूजर्स को अफेक्ट करेंगे जो कि अपने घर पर इंटरनेट का काफी ज्यादा इस्तेमाल करते हैं. बता दें अगर आपका इंटरनेट यूसेज सुबह के 7 बजे से लेकर रात के 11 बजे तक काफी ज्यादा रहता है तो आपको भी धीमी स्पीड और हाई थ्रॉटलिंग की समस्या देखने को मिल सकती है. बता दें इस पॉलिसी का नुक्सान केवल उन्हीं यूजर्स को उठाना पड़ेगा जो कि अपने मंथली रिचार्ज साइकिल के दौरान 1TB डेटा लिमिट को क्रॉस करते हैं. इस लिमिट को क्रॉस करने के बाद यूजर्स को इंटरनेट थ्रॉटलिंग की समस्या देखने को मिलेगी.
अगर आपका मंथली 1TB डेटा का कोटा समाप्त हो जाता है और आपको हाई स्पीड इंटरनेट का इस्तेमाल करना है तो इसके लिए आपको 0.25 डॉलर प्रति GB के हिसाब से भुगतान करना पड़ेगा. अगर आपने रिचार्ज नहीं करवाया तो आपको स्लो स्पीड पर ही इंटरनेट का इस्तेमाल करना पड़ेगा. Starlink ने एक बयान में बताया कि फिलहाल 10 प्रतिशत यूजर्स ही मंथली बिलिंग साइकिल के दौरान 1TB लिमिट को क्रॉस करते हैं और अगर आपका डाटा यूसेज 1TB से कम है तो आपको चिंता करने की जरुरत नहीं है.
Starlink के इस फैसले से कई तरह के यूजर्स को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. इनमें खास तौर पर वे यूजर्स हैं जो कि इंटरनेट का इस्तेमाल गेम्स डाउनलोड करने के लिए या फिर ऑनलाइन गेम्स खेलने के लिए करते हैं. जानकारी के लिए बता दें कई ऐसे भी गेम्स होते हैं जिन्हे डाउनलोड करने के लिए 100GB से ज्यादा डेटा की जरुरत पड़ती है. अगर आप एक गेमर हैं तो हम आपको रात के 11 बजे के बाद किसी भी बड़े फाइल को डाउनलोड करने की सलाह देंगे.