16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Elon Musk ट्विटर पर करने लगे PM Modi को फॉलो, क्या Tesla भारत आ रही है?

ट्विटर पर उन्हें 87.7 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. अब इस लिस्ट में ट्विटर के मालिक एलन मस्क का नाम भी जुड़ गया है.

Elon Musk PM Narendra Modi News: माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) और टेस्ला (Tesla) कार कंपनी के मालिक उद्योगपति एलन मस्क (Elon Musk) हमेशा खबरों में बने रहते हैं. ताजा खबर यह है कि एलन मस्क ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ट्विटर पर फॉलो करना शुरू कर दिया है. अब मस्क द्वारा ट्विटर पर पीएम मोदी को फॉलो करने पर सोशल मीडिया यूजर्स के मजेदार रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं. पीएम मोदी ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलो किये जाने वाले नेताओं में से एक हैं. ट्विटर पर उन्हें 87.7 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. अब इस लिस्ट में ट्विटर के मालिक एलन मस्क का नाम भी जुड़ गया है. एलन मस्क ने जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ट्विटर पर फॉलो करना शुरू किया है, यूजर्स अपने-अपने तरीके से तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं. कुछ यूजर्स का मानना है कि मस्क भारत में जल्द नयी फैक्ट्री खोल सकते हैं. वहीं, कुछ यूजर्स ने कमेंट कर यह जानना चाहा है कि क्या टेस्ला भारत आ रही है?

आपको बता दें कि भारत ने टेस्ला के सामने यह शर्त रख दी है कि अगर वह भारत में अपनी गाड़ियां बनाएगी, तभी उसे भारत में गाड़ियाें को बेचने की अनुमति मिलेगी. ऐसे में बीच में ऐसी चर्चा थी कि टेस्ला भारत के बजाय चीन में अपनी कार मैन्युफैक्चरिंग युनिट स्थापित कर सकती है. लेकिन अब जब टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ट्विटर पर फॉलो करना शुरू कर दिया है, तो ऐसे कयास लगाये जा रहे हैं कि ऐसा संभव है कि दोनों के बीच कोई सहमति बनी हो और अब शायद टेस्ला की कार भारत आ सकती है.

Also Read: Twitter के ज्यादातर यूजर्स का Blue Tick बरकरार, बदल गया LOGO

ट्विटर पर लगभग 450 मिलियन मंथली एक्टिव यूजर्स हैं. वहीं, 133 मिलियन यूजर्स एलन मस्क को फॉलो कर रहे हैं यानी लगभग टोटल एक्टिव यूजर्स में से 30 प्रतिशत लोग ट्विटर के मालिक को फॉलो कर रहे हैं. एलन मस्क ने अक्टूबर, 2022 में ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीदा था, तब इनके पास 110 मिलियन यूजर्स थे और यह बराक ओबामा एंड जस्टिन बीबर के बाद तीसरे सबसे ज्यादा फॉलो किये जाने वाले शख्स थे. हालांकि सिर्फ पांच महीने के दौरान इनके फॉलोअर्स बढ़कर 133 मिलियन से ज्यादा हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें