क्या मुझे Twitter हेड के पद से इस्तीफा दे देना चाहिए? Elon Musk ने जनता से पूछा सवाल
हाल ही में Elon Musk ने प्लैटफॉर्म पर एक पोल जारी किया है जिसमें उन्होंने जनता से पूछा है कि क्या उन्हें Twitter के हेड के पद से इस्तीफ़ा दे देना चाहिए? आखिर उन्होंने ऐसा क्यों कहा चलिए जानते हैं.
Elon Musk Twitter Poll: बीते कुछ महीने माइक्रोब्लॉगिंग प्लैटफॉर्म Twitter और अरबपति Elon Musk के लिए काफी उतार चढ़ाव भरे रहे हैं. इन कई महीनों में हमने Twitter डील से लेकर उसके कर्मचारियों के छंटनी जैसे कई बड़ी बदलाव देखे. Twitter के नये बोस Elon Musk प्लैटफॉर्म पर लगातार कई तरह के बदलाव कर रहे हैं और हमेशा कुछ नया करने का प्रयास करते रहे हैं. चाहे बात हो Twitter के काम काज करने के तरीके की या फिर बात हो प्रीमियम अकाउंट्स की उन्होंने हर तरह के बदलाव प्लैटफॉर्म को आगे बढ़ाने के लिए उठाया है. लेकिन, हाल ही में उन्होंने अपने Twitter प्रोफाइल पर एक पोल भी शेयर किये है जिसमें उन्होंने जनता से पूछा है कि क्या उन्हें ट्विटर हेड के पद से इस्तीफा दे देना चाहिए? इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि जनता का जो भी फैसला होगा वे उसका सम्मान करेंगे और उसे मानेंगे भी. चलिए जानते हैं इस मामले के बारे में विस्तार से.
Elon Musk ने जनता से किया सवाल
Elon Musk ने Twitter की कमान संभालने के बाद उसे और बेहतर तरीके से काम करने लायक बनाने के लिए उसमें कई तरह के बड़े और अहम बदलाव किये हैं. उनका मानना है कि इन बदलावों के किये जाने के बाद प्लैटफॉर्म और भी अच्छी तरह से काम करने में सक्षम होगा. बता दें हल ही में Elon Musk ने Twitter पर एक पोल जारी किया है और उस पोल में जनता से एक सवाल पूछा है. अपने सवाल में उन्हीने जनता से पूछा है कि क्या मुझे ट्विटर के हेड के पद से इस्तीफा दे देना चाहिए? सवाल पूछे जाने के बाद उन्होंने जनता से यह वादा भी किया है कि वे जनता के तरफ से मिली प्रतिक्रिया का सम्मान करेंगे और उन्हें मानेंगे भी. Elon Musk के इस पोल पर अभी तक करीबन 71,49,886 लोगों ने वोट दिए हैं.
Should I step down as head of Twitter? I will abide by the results of this poll.
— Elon Musk (@elonmusk) December 18, 2022
Elon Musk ने कहा जनता के फैसले का होगा सम्मान
पोल जारी करने के बाद Twitter के CEO ने जनता से वादा किया कि उनकी तरफ से जो भी प्रतक्रिया आएगी मस्क उसका सम्मान करेंगे और उसे पूरे दिल से मानेंगे भी. बता दें एलन मस्क के तरफ से जारी किये गए इस पोल पर अभी तक 1.5 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. केवल यही नहीं उनके इस पोस्ट पर करीबन 1 लाख 17 हजार से ज्यादा रिट्वीट्स भी आ चुके हैं. Elon Musk के तरफ से जारी किये गए इस पोल को समाप्त होने में अभी भी करीबन 9 घंटे का समय बाकी है.