Twitter Blue Tick के चार्ज पर मीम शेयर कर बुरे फंसे Elon Musk, ट्रोलर्स ने लगा दी क्लास

ट्विटर ब्लू टिक के लिए पैसे वसूलने का एलन मस्क का नियम लोगों के गले नहीं उतर रहा है. ऐसे में यूजर्स एलन मस्क के इस फैसले की आलोचना कर रहे हैं. इससे चिढ़कर एलन मस्क ने अपने ट्विटर हैंडल से एक मीम शेयर कर तीखा जवाब दिया. लेकिन ट्रोलर्स ने मस्क के उसी मीम के जरिये उनपर बैकफायर कर दिया.

By Rajeev Kumar | November 3, 2022 2:34 PM

Elon Musk Troll On Twitter Blue Tick: ट्विटर (Twitter) को खरीदने के बाद एलन मस्क (Elon Musk) जबरदस्त फॉर्म में हैं. माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट (Micro Blogging Site) को अपने नाम करने के बाद मस्क लगातार नये-नये फैसले ले रहे हैं. सबसे पहले तो उन्होंने ट्विटर के टॉप एग्जीक्यूटिव्स की छुट्टी की, और इसके बाद उन्होंने ब्लू टिक के लिए 8 डॉलर (Twitter Blue Tick Charge) हर महीने चार्ज देने का नियम बना दिया है. इसपर सोशल मीडिया पर बड़ा चकल्लस हो रहा है. यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शंस दे रहे हैं.

एलन मस्क ने क्या कहा?

एलन मस्क ने ट्विटर पर एक मीम शेयर किया. इसके जरिये उन्होंने कहा है कि 650 रुपये बेहद मामूली रकम है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि यूजर्स 30 मिनट में स्टारबक्स कॉफी पर 8 डॉलर आराम से खर्च कर देते हैं, जबकि 30 दिनों के ट्विटर ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन लेने के लिए 30 रुपये देने का रोना रो रहे हैं. एक अन्य ट्ववीट में मस्क ने कहा कि जिन लोगों को फ्री स्पीच को बढ़ावा देनेवाले ट्विटर वेरिफिकेशन के लिए हर माह 650 रुपये देना महंगा लगता है, वे बिना ब्लू टिक के ट्विटर का मुफ्त में इस्तेमाल कर पाएंगे.

Elon Musk का तंज उन्हीं पर बैकफायर

एलन मस्क की तरफ से ट्विटर ब्लू टिक यूजर्स को हर महीने 8 डॉलर यानी लगभग 650 रुपये देने को कहा जा रहा है. नये नियम के अनुसार, अगर ट्विटर ब्लू टिक यूजर्स हर माह 8 डॉलर नहीं देते हैं, तो उनसे 90 दिनों के अंदर ट्विटर ब्लू टिक वापस ले लिया जाएगा. ट्विटर ब्लू टिक के लिए पैसे वसूलने का एलन मस्क का नियम लोगों के गले नहीं उतर रहा है. ऐसे में यूजर्स एलन मस्क के इस फैसले की आलोचना कर रहे हैं. इससे चिढ़कर एलन मस्क ने अपने ट्विटर हैंडल से एक मीम शेयर कर तीखा जवाब दिया. लेकिन ट्रोलर्स भी कहां कम हैं? उन्होंने मस्क के उसी मीम के जरिये उन पर बैकफायर कर दिया. आइए देखें-

Also Read: Twitter खरीदने के बाद Elon Musk ने कर्मचारियों की छंटनी का दिया आदेश

Next Article

Exit mobile version