Loading election data...

Tesla कार की भारत में टेढ़ी है राह, Elon Musk ने ट्वीट कर कही यह बात

Tesla in India: टेस्ला के सीईओ एलॉन मस्क ने हाल ही में अपने एक ट्विटर पोस्ट में कहा, अब भी सरकार के साथ कई चुनौतियों का सामना कर रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2022 11:29 PM

Tesla CEO Elon Musk Tweet: टेस्ला कार का इंतजार कर रहे भारतीय ग्राहकों के लिए बुरी खबर है. टेस्ला कंपनी भारत में अपना प्रोडक्शन प्लांट स्थापित नहीं करेगी. टेस्ला के सीईओ एलॉन मस्क ने यह जानकारी दी. मस्क ने हाल ही में ट्विटर पोस्ट में कहा, अब भी सरकार के साथ कई चुनौतियों का सामना कर रहे हैं.

मस्क ने कहा कि भारत सरकार से गतिरोध के कारण टेस्ला भारत में कदम नहीं रखेगी. बता दें कि टेस्ला और भारत सरकार के बीच पिछले कई महीनों से भारत में मैन्युफैक्चरिंग प्लांट को लेकर बातचीत चल रही थी लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला.

Also Read: Elon Musk ने जतायी Tesla की नौकरी छोड़ने की इच्छा, Tweet कर कही यह बात

आपको बता दें कि दुनियाभर में एक खास पहचान बना चुकी इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला के सीईओ एलॉन मस्क और मोदी सरकार के बीच वर्षों से बातचीत चल रही है, लेकिन एक स्थानीय कारखाने और देश के आयात शुल्क पर अब तक सहमति नहीं बनी है.

सरकार ने टेस्ला को स्थानीय खरीद में तेजी लाने और विस्तृत विनिर्माण योजनाओं को साझा करने के लिए कहा है. मस्क ने टैक्स दरें कम करने की मांग की है ताकि टेस्ला भारत में दमदार एंट्री कर सकें. बताते चलें कि पिछले साल केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा था कि वह भारत में टेस्ला की चीन में बनी कारों को नहीं बेचने देंगे.

उन्होंने कहा था कि टेस्ला भारत आये और यहां मैन्युफैक्चरिंग प्लांट स्थापित करे. हम उसे हेल्प करेंगे. गौरतलब है कि अभी देश में सुजुकी मोटर कॉर्प और ह्युंडई मोटर कंपनी की स्थानीय इकाइयों द्वारा बनायी गई सस्ती कारों का दबदबा है. टेस्ला इस साल भारत में अपनी इम्पोर्टेड कारों की बिक्री करना चाहती है, लेकिन कंपनी का कहना है कि भारत में टैक्स दुनिया के बाकी देशों से ज्यादा है.

Also Read: Tesla Model S Plaid: आ गयी दुनिया की फास्टेस्ट कार, होश उड़ा देने वाली स्पीड, कीमत और फीचर्स दंग करनेवाले

Next Article

Exit mobile version